Facebook VIP Account Kaise Banaye:- क्या आप अपना फेसबुक अकाउंट VIP Account करना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है मैं अपने फेसबुक अकाउंट को वीआईपी अकाउंट कैसे बना सकता हूं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Facebook ko vip account kaise banaye, फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया साइट है। इसपर आप दूसरे लोगो के साथ जुड़ सकते है और देश विदेश के लोगो से दोस्ती कर सकते है।
लेकिन फेसबुक उपयोग करने के लिए इसपर पहले आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। जब आप फेसबुक पर अकाउंट बनाते है तो आपका फेसबुक प्रोफाइल सभी लोगो के जैसा सिंपल और नॉर्मल दिखाता है।
लेकिन आप अपने फेसबुक अकाउंट को अट्रैक्टिव बना सकते है। बस आपको अपने फेसबुक अकाउंट के प्रोफाइल में जाकर कुछ एडिट करना होगा। फिर आपका अकाउंट दूसरो के फेसबुक अकाउंट से अलग दिखेगा।
यहां मैं आपको बताने वाला हूं Facebook को VIP Account कैसे बनाए ताकि यह देखने में यूनिक और आकर्षक लगे।
तो चलिए शुरू करते है…
Facebook VIP Account Kaise Banaye
आपने कई फेसबुक प्रोफाइल के सामने ब्लूटिक देखा होगा। ये ब्लूटीक बहुत ही पॉपुलर लोगो या पॉपुलर प्रोफाइल को ही मिलता है। जिन फेसबुक प्रोफाइल के बगल में ब्लूटिक लगा रहता है वो बहुत ही ट्रस्टेड और पॉपुलर होते है और ऐसे प्रोफाइल बहुत आकर्षक लगते है।
लेकिन आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर बिना ब्लू टिक के भी आकर्षक बना सकते है। बस आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल में जाकर कुछ एडिट करने की जरूरत है।
नीचे स्टेप बताया गया है Facebook अकाउंट को VIP Account कैसे बनाए:
सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
इसके बाद आपने सामने आपका प्रोफाइल खुल जायेगा। यहां आपको बस Edit ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां से आप अपने फेसबुक अकाउंट का प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो, होम टाउन, work आदि चीजे चेंज कर सकते है। आपको यहां Work ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहां पर आपको Add Work ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Workplace Name ऑप्शन पर क्लिक करके VIP account सर्च करें। आपको सर्च रिजल्ट में बहुत सारे VIP Facebook account दिखाई देने लगेंगे।
आप जिस VIP account को अपने फेसबुक प्रोफाइल में दिखाना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।
अपना पसंदीदा VIP अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद Save पर क्लिक करें। और अब आपके फेसबुक अकाउंट में VIP account दिखाई देने लगेगा।
इस तरह बताए गए सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपने Facebook को VIP Account बना सकते है। अब जब कोई आपके फेसबुक प्रोफाइल को ओपन करेगा तो यह कुछ इस तरह दिखेगा।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Facebook VIP Account Kaise Banaye, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:
- Facebook Me Language Kaise Change Kare
- Facebook Par Date Of Birth Kaise Change Kare
- Facebook Me Name Kaise Change Kare
- Facebook Video Download Kaise Kare
- Facebook Me Mobile Number Kaise Change Kare
- Facebook Password Reset Kaise Kare
- Facebook Par Friend List Kaise Chupaye
- Facebook Ka Password Kaise Change Kare
- Facebook Se Number Kaise Nikale
- Facebook Profile Lock Kaise Kare
- Facebook Ka Password Kaise Pata
- Facebook Me Autoplay Video Ko Kaise Band Kare
- Facebook Par Like Kaise Badhaye
Leave a Reply