Amazon Customer Care Se Baat Kaise Kare:- क्या आप अमेजन कस्टमर केयर में बात करना चाहते है? अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट है। इस पर आप कुछ भी खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा इस पर आप अपना एक सेलर अकाउंट बनाकर कुछ भी बेच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – PDF Size Kaise Kam Kare
हालांकि मैं आपको यहां बताऊंगा अमेजॉन कस्टमर केयर से बात कैसे करें। यदि आप किसी ऑर्डर के बारे में अमेजॉन कस्टमर केयर में बात करना चाहते हैं तो आप चैट के जरिए या कॉल के जरिए उनसे संपर्क कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा अमेज़न कस्टमर केयर में बात कैसे करें, तो चलिए शुरू करते हैं।
शीघ्र जवाब – अमेजॉन कस्टमर केयर में बात करने के लिए, amazon.com पर जाएं। फिर अपने अमेज़न अकाउंट में जाकर Contact Us पर क्लिक करें। इसके बाद Call me बटन पर क्लिक करें या लाइव चैट के लिए Start chatting पर क्लिक करें। अपना ऑर्डर सेलेक्ट करें जिसके लिए आप अमेजॉन कस्टमर केयर में कॉल करना चाहते है और अपना कारण बताए। अपना कारण चुनने के बाद Phone बटन पर क्लिक करें।
Amazon Customer Care Se Baat Kaise Kare
आप अमेजन मोबाइल ऐप का उपयोग करके या अमेज़न की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उनसे कॉल करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। जब आप ऐसा करते हैं तो आपको 5 से 10 मिनट के अंदर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर (जिस नंबर से अमेजॉन अकाउंट खोला है) पर तुरंत कॉल आता है।
इसे भी पढ़ें – Mobile Backup Kaise Kare
अमेज़न मोबाइल ऐप का उपयोग करके अमेजॉन कस्टमर केयर में बात कैसे करें
सबसे पहले अपने फोन में अमेजॉन ऐप को ओपन करें। इसके बाद मेनू (≡) पर क्लिक करके पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और फिर Customer Service पर क्लिक करें।
कस्टमर सर्विस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। पेज को फिर से नीचे स्क्रॉल करें और Talk to us पर क्लिक करें। इसके बाद उस आर्डर को सेलेक्ट करें जिसके लिए आप अमेजन कस्टमर केयर में बात करना चाहते हैं। आपको अपना कारण भी सेलेक्ट करना होगा आप कस्टमर केयर में क्यों बात करना चाहते हैं।
इसके बाद Continue to Customer Service पर क्लिक करें और अपनी कॉल भाषा सेलेक्ट करें जिस भाषा में आप अमेजॉन कस्टमर केयर में बात करना चाहते हैं और फिर Call me now पर क्लिक करें।
थोड़ी देर में अमेज़न कस्टमर केयर के तरफ से आप के फोन पर कॉल आएगा। बस हो गया, इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी ऑर्डर के लिए अमेज़न कस्टमर केयर में बात कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Amazon Me Mobile Number Kaise Change Kare
Amazon Customer Care Se Baat Kaise Kare (डेस्कटॉप)
यदि आप फिलहाल डेक्सटॉप का उपयोग कर रहे हैं और अपने किसी ऑर्डर के लिए अमेज़न कस्टमर केयर में बात करना चाहते हैं तो आप अपने कंप्यूटर का उपयोग करके अमेज़न कस्टमर केयर में कॉल करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
सबसे पहले अमेजॉन की साइट पर जाएं और टॉप पर Account & List पर क्लिक करें।
अपने अकाउंट में जाने के बाद हेडफोन की तरह देखने वाला आइकॉन Contact Us बटन पर क्लिक करें।
यदि आप कस्टमर केयर में बात करना चाहते हैं तो Call me बटन पर क्लिक करें या लाइव चैट शुरू करने के लिए Start chatting पर क्लिक करें।
Call me बटन पर क्लिक करने के बाद अपने उस आर्डर को सेलेक्ट करें जिसके लिए आप अमेज़न कस्टमर केयर में बात करना चाहते हैं। आपको अपना एक कारण सेलेक्ट करना होगा कि आप कस्टमर केयर में क्यों बात करना चाहते हैं। कारण चुनने के बाद Phone पर क्लिक करें।
थोड़ी देर में अमेज़न कस्टमर केयर की तरफ से आपके नंबर पर फोन आयेगा।
आज इस आर्टिकल मैंने आपको बताया अमेजॉन कस्टमर केयर में बात कैसे करें। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आशा करता हूं जान गए होंगे Amazon कस्टमर केयर में कैसे contact किया जाता है।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
इसे भी पढ़ें:
- Mobile Phone Chori ka Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
- Call Forwarding Kaise Kare
- Amazon Me Mobile Number Kaise Change Kare
- Play Store Ki ID Kaise Banaye
- Jio Tune Kaise Set Kare
- Instagram Reels Video Download Kaise Kare
- PDF Size Kaise Kam Kare
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Phone Reset Kaise Kare
- Facebook Page Delete Kaise Kare
- Mobile Backup Kaise Kare
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
Leave a Reply