क्या आप अपना व्हाट्सएप बैकअप करना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं व्हाट्सएप का बैकअप कैसे लिया जाता है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा WhatsApp backup कैसे करें। व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर मैसेजिंग एप है। इस का उपयोग करके आप किसी को भी मैसेज भेज सकते है, फोटो और वीडियो भेज सकते है, किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट भेज सकते है।
हर दिन WhatsApp ऐप के माध्यम से बहुत सारी बातचीत और महत्वपूर्ण message आते और जाते रहते हैं। ऐसे में अपने व्हाट्सएप का बैकअप लेना एक अच्छा आईडिया हो सकता है ताकि अगर आपके व्हाट्सएप में किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो आप व्हाट्सएप बैकअप का उपयोग करके अपने व्हाट्सएप को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप अपना फोन चेंज करते हैं तो इन व्हाट्सएप बैकअप का उपयोग करके आप अपने नए फोन में व्हाट्सएप को पूरी तरह से रिस्टोर कर सकते हैं अर्थात आपकी पूरी चैट हिस्ट्री और मीडिया आपके नए फोन में चले जाएंगे।
तो चलिए मैं आपको बताता हूं WhatsApp chat backup कैसे करें।
WhatsApp Backup कैसे करें
व्हाट्सएप बैकअप करने के कई सारे तरीके हैं लेकिन जो सबसे आसान तरीका है वह है – गूगल ड्राइव में व्हाट्सएप का बैकअप लेना।
यहां मैं आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड बताऊंगा गूगल ड्राइव में व्हाट्सएप का बैकअप कैसे करें:
सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें। इसके बाद 3 डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Chats ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज में आपको एकदम नीचे Chat backup ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको Google Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद अपना जीमेल आईडी सेलेक्ट करें जिसमे आप व्हाट्सएप चैट बैकअप करना चाहते हैं।
इसके बाद Allow ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपका गूगल ड्राइव आपके व्हाट्सएप के साथ कनेक्ट हो गया है। आपको बस Back up ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका व्हाट्सएप चैट बैकअप होना शुरू हो जाएगा।
यदि आप चाहते हैं कि आपका व्हाट्सएप चैट ऑटोमेटिक बैकअप हो तो आपको Frequency ऑप्शन पर क्लिक करना है और Daily या Week ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
यदि आप Daily ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपका व्हाट्सएप रोज बैकअप होगा और Week ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपका व्हाट्सएप सप्ताह में एक बार बैकअप होगा।
अब आपका फोन जब भी वाई-फाई कनेक्शन से कनेक्ट होगा तो ऑटोमेटिक व्हाट्सएप का बैकअप होना शुरू हो जाएगा।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया व्हाट्सएप का बैकअप कैसे करें। आशा करता हूं इस पोस्ट ने आपको अपना व्हाट्सएप चैट बैकअप करने में मदद की।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
इसे भी पढ़ें:
- Instagram Me Name Kaise Change Kare
- VI सिम का नंबर कैसे निकाले
- Snapchat की डिलीट फोटो कैसे वापस लाए
- मोबाइल में बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं
- Telegram Account डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करें
- Airtel SIM Ko Jio Me Port Kaise Kare
- WhatsApp पर Location कैसे भेजे, लाइव लोकेशन
- Block Number Par Call Kaise Kare
- Instagram Video Download Kaise Kare
- Instagram Account Private Kaise Kare
- Instagram Par Online Hide Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Instagram Par Photo Par Song Kaise Lagaye
- Facebook Ka Email ID Kaise Change Kare
- Truecaller Me Recording Kaise Kare
Leave a Reply