Instagram Par Swipe Reply Kaise Kare:- क्या आप इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है इंस्टाग्राम पर स्वाइप रिप्लाई ऑप्शन कैसे लाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और व्हाट्सएप का उपयोग करते समय आपने देखा होगा उनमें आपको मैसेज स्वाइप रिप्लाई का ऑप्शन मिलता है।
इसे भी पढ़ें – Instagram Business Account Ko Personal Kaise Kare
हालाँकि, इंस्टाग्राम में भी अभी आप मैसेज का swipe reply कर सकते है। लेकिन बहुत से इंस्टाग्राम यूजर ऐसे है जिनका swipe reply काम नहीं कर रहा है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा इंस्टाग्राम पर स्वाइप रिप्लाई कैसे करें, और अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में स्वाइप रिप्लाई काम नहीं कर रहा है, तो उसे कैसे ठीक करें।
तो चलिए शुरू करते है…
Instagram Par Swipe Reply Kaise Kare
कभी-कभी, आपका इनबॉक्स किसी व्यक्ति के ढेर सारे मैसेज से भर जाता है। उस स्थिति में, आप प्रत्येक मैसेज का अलग-अलग उत्तर देना चाह सकते हैं। उसके लिए, बस नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें – Bina Password Ke Instagram ID Kaise Khole
सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और मैसेज आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद उस यूजर की चैट ओपन करें जिसे आप स्वाइप रिप्लाई के साथ मैसेज करना चाहते हैं। फिर किसी विशिष्ट मैसेज का जवाब देने के लिए, उस मैसेज पर टैप करें और दाए तरफ स्लाइड करें।
इस तरह बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप किसी specific message का swipe reply कर सकते है। लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में स्वाइप रिप्लाई फीचर काम नहीं कर रहा है, तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें – Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare
इंस्टाग्राम मैसेज स्वाइप रिप्लाई काम नहीं कर रहा है, कैसे ठीक करें
यदि आपके फोन में Instagram Par Swipe Reply काम नहीं कर रहा है, तो इसे ठीक करने के लिए इन स्टेप का पालन करें:
- अपने फेसबुक अकाउंट को इंस्टाग्राम से लिंक करें।
- इंस्टाग्राम ऐप का Clear Data और Clear Cache करें।
- इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें।
- अपने फ़ोन को restart करें।
- इंस्टाग्राम ऐप को अनइंस्टॉल और रीइंस्टॉल करें।
- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉग आउट करें और फिर से लॉग इन करें।
आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया Instagram पर Swipe Reply कैसे करें और साथ ही बताया अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में Swipe Reply काम नहीं कर रहा है, तो उसे कैसे ठीक करें।
आशा करता हूं इस आर्टिकल ने आपको जानने में मदद की इंस्टाग्राम पर स्वाइप रिप्लाई ऑप्शन कैसे लाए। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इंस्टाग्राम से जुडी आर्टिकल:
- Instagram Video Download Kaise Kare
- Instagram Par Block List Kaise Dekhe
- Instagram Business Account Ko Personal Kaise Kare
- Photo se Instagram ID kaise pata Kare
- Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
- Instagram Par Unblock Kaise Kare
- Instagram Video Download Kaise Kare
- Instagram Par Like Kaise Badhaye
- Instagram Par Photo Par Song Kaise Lagaye
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Instagram Par Like Kaise Badhaye
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye
- Instagram Password Reset Kaise Kare
- Instagram Par Username Kaise Change Kare
- Instagram Reels Download Kaise Kare
Leave a Reply