Facebook Update Kaise Kare:- क्या आप फेसबुक ऐप अपडेट करना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल खोज रहे हैं फेसबुक अपडेट कैसे करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।
फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है। इस पर आप अपने दोस्तों और परिवारों के साथ ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। कई मोबाइल में फेसबुक पहले से ही इंस्टॉल रहता है। फेसबुक पर आप रील, वीडियो देख सकते है। और अपनी खुद की फोटो और रील वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं।
कई ऐसे यूजर है जो अपने दिन का आधे से अधिक समय फेसबुक पर ही बिताते है और सारा दिन फेसबुक पर वीडियो देखते रहते है।
कई ऐसे फेसबुक यूजर है जो फेसबुक से महीने का लाखों रुपए कमा रहे है। तो चलिए बिना बकवास किए अपने आर्टिकल को शुरू करते है और जानते है फेसबुक अपडेट कैसे करें।
Facebook Update Kaise Kare – फेसबुक को अपडेट कैसे किया जाता है?
फेसबुक अपडेट करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर उसे बहुत ही आसानी से अपडेट कर सकते है। जब आप फेसबुक को अपडेट करते हैं तो आपको उसमे नए नए फीचर मिलते है और सारे bugs ठीक भी हो जाते है।
लेकिन यदि आपका फेसबुक ऐप अपडेट नहीं हो रहा है तो यहां मैं आपको कुछ कारण बताऊंगा आपका फेसबुक ऐप अपडेट क्यों नही हो रहा है। जिन्हे फॉलो करके आप अपना फेसबुक ऐप अपडेट कर पाएंगे।
यहां नीचे स्टेप बताया गया है Facebook Update Kaise Kare…
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें। इसके बाद सर्च बॉक्स में Facebook सर्च करें।
अब आपको अपने Facebook ऐप के बगल में Update बटन दिखाई देगा। यदि आपके फोन में फेसबुक का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल है तो आपको Update की जगह Open दिखाई देगा।
अपने फेसबुक ऐप को अपडेट करने के लिए Update पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपके फोन में फेसबुक ऐप अपडेट होने लगेगा और कुछ ही मिनटों में फेसबुक ऐप अपडेट हो जाएगा।
फेसबुक Update और Install नही हो रहा है कैसे ठीक करें
यदि आपके फोन में फेसबुक इंस्टॉल नहीं हो रहा है या अपडेट नहीं हो रहा तो नीचे कुछ स्टेप बताए गए जिन्हे फॉलो कर सकते हैं और अपने फोन में फेसबुक अपडेट कर सकते हैं।
अपने फोन को रिस्टार्ट करें
अपने फोन को चालू बंद करें। फोन को रीस्टार्ट करने से अधिकांश समस्या समाधान हो जाता है। फोन को रीस्टार्ट करने के बाद फेसबुक ऐप को अपडेट करने का प्रयास करें।
Wi-Fi चालू करें
प्ले स्टोर में ऐप अपडेट वाई-फाई पर अपडेट करने के लिए सेट रहते है। इसलिए एक बार अपने फोन को फास्ट इंटरनेट कनेक्शन वाली वाईफाई से अपने फोन को कनेक्ट करें।
अपने फोन में इंटरनेट चेक करें
यदि आपके स्मार्टफोन में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो फेसबुक ऐप अपडेट नहीं है। अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक करने के लिए Fast.com वेबसाइट खोलें कि आपको अच्छी स्पीड मिल रही है या नही।
अपने फोन को Airplane mode करें
एक बार अपने फोन को Airplane mode में डालकर देखे। यदि आपके मोबाइल इंटरनेट से संबंधित कोई समस्या है और Airplane mode पर स्विच करने से नेटवर्क सेटिंग इन मुद्दों को ठीक कर देगी। ऐसा करने से यह आपके सबसे नजदीक के मजबूत नेटवर्क कनेक्शन या टेलीकॉम टावर से कनेक्ट हो जाएगा।
Storage Check करें
अपने फोन की सेटिंग में जाएं और स्टोरेज पर क्लिक करें। देखें कि आपके डिवाइस में कितना स्टोरेज उपलब्ध है। स्टोरेज की समस्या के कारण अपडेट की समस्या भी हो सकती है, इसलिए यह हमेशा सलाह दी जाती है कि अपने फोन में कम से कम 1GB फ्री स्टोरेज रखें।
अपने फेसबुक ऐप का Cache and Data Clear करें
यदि आपका फेसबुक ऐप अपडेट नहीं हो रहा है, तो आप अपने प्ले स्टोर का डाटा और cache क्लियर करके देखे। हो सकता है आपका प्रॉब्लम फिक्स हो जाए।
ऐप को थोड़ी देर दबाए रखें। आपको App Info ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें। फिर Storage पर जाएं और वहां से Cache और Data क्लियर करें।
अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करें
अगर ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके भी आपकी समस्या समाधान नहीं हुआ है, तो आप फोन रिसेट कर सकते है। फोन को रिसेट करने के बाद आपकी फोन में होने वाली सभी समस्या ठीक हो जायेगी। साथ ही आपके फोन में फेसबुक ऐप भी अपडेट होने लगेगा।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Facebook Update Kaise Kare, आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए फेसबुक अपडेट नहीं हो रहा है तो उसे कैसे ठीक करें और फेसबुक अपडेट कैसे करें।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
फेसबुक से जुडी आर्टिकल:
Leave a Reply