App Hide Kaise Kare:- क्या आप जानना चाहते है मोबाइल में कोई भी ऐप कैसे छुपाए, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा मोबाइल में किसी भी ऐप को कैसे छुपाए।
आजकल हर किसी के स्मार्टफोन में पर्सनल डेटा और कुछ ऐसे ऐप्स होते हैं जिन्हें वे किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में आप ऐप को छुपा कर अन्य यूजर से इसे सेफ रख सकते हैं। अभी जितने भी फोन है उनमें ऐप छुपाने का इनबिल्ट फीचर मिलता है।
हालांकि यदि आपके फोन में ऐप छुपाने का फीचर मौजूद नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से एप छुपाने वाला ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को छुपाने के लिए बहुत सारे ऐप मौजूद है बस आपको एक अच्छा ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करने की जरूरत है।
यहां मैं आपको बताऊंगा फोन का इनबिल्ट फीचर उपयोग करके ऐप को कैसे छुपाए और साथ ही कुछ सबसे अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप के बारे में भी बताऊंगा जिन्हे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और उनका सेटअप भी बहुत आसान है।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं मोबाइल में ऐप को कैसे छुपाए।
App Hide Kaise Kare – किसी भी ऐप को हाइड कैसे करें
आज के समय में फ़ोन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण और सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली चीज बना गया है। कई ऐसे यूजर है जो अपने फोन में पर्सनल डाटा जैसा बैंक डिटेल्स, फोटो वीडियो और डॉक्यूमेंट और कुछ ऐसे ऐप आदि रखते हैं जो वो किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते है।
यदि आप भी अपने फोन में कोई ऐसा डाटा और ऐप इंस्टॉल करके रखे हैं जिन्हें आप अपने परिवार मित्र या किसी भी यूजर के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आप उन्हें अपने फोन में छुपा सकते हैं।
Android के कई वर्शन में ऐप्स को उनकी सेटिंग्स के माध्यम से छुपा सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें एंड्राइड फोन का जब भी अपडेट आता है तो ये चीजें हर समय बदलती रहती हैं। यहां नीचे स्टेप बताया गया है किसी भी मोबाइल में ऐप को कैसे छुपाए…
Samsung Me एप कैसे छुपाए
स्क्रीन के नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करके ऐप ड्रावर (वह पेज जहां आपके सभी ऐप्स दिखाता है) खोलें।
ऊपरी दाएं कोने में three dots पर क्लिक करें, फिर सेटिंग पर क्लिक करें।
यहां आपको एप्स दिखाई देंगे आप जिन ऐप को छुपाना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें और इसके बाद Done पर क्लिक करें।
अब आपके द्वारा चुने गए ऐप हाइड हो जायेंगे। ऐप को ओपन करने के लिए, बस Google सर्च विजेट ( गूगल सर्च बार) का उपयोग करें या Google ऐप खोलें और ऐप का नाम टाइप करें। आपको ऐप दिखाई देगा। बस उसपर क्लिक करें, और यह सामान्य रूप से खुल जाएगा।
OnePlus Me App Hide Kaise Kare
ऐप ड्रावर खोलें (वह पेज जहां आपके सभी ऐप्स दिखाता है) फिर दाईं ओर स्वाइप करें।
अब आपको हिडन स्पेस नाम का एक पेज दिखाई देगा। यहां आपको No hidden applications दिखाई देगा।
ऊपरी दाएं कोने में + आइकन पर क्लिक करें। उन ऐप्स का सेलेक्ट करें जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं, फिर ऊपरी दाएं कोने में टिक आइकन पर क्लिक करें।
अब आप छिपे हुए ऐप्स को हिडन स्पेस पेज पर लिस्टेड देखेंगे।
ऐप्स को अनहाइड करने के लिए, हिडन स्पेस पेज पर वापस लौटें और उस ऐप को लॉन्ग-प्रेस करें जिसे आप Unhide करना चाहते हैं।
Mi Phone Me App Hide Kaise Kare
Mi Phone में ऐप को छुपाने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं और ऊपर सर्च बार में Hide app सर्च करें। आपको सर्च रिजल्ट में Hidden apps दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
अब आपको अपने फोन में इंस्टॉल एप दिखाई देंगे। उन ऐप को सेलेक्ट करें जिन्हें आप हाइड करना चाहते हैं। इसके बाद सिलेक्टेड ऐप आपके फोन से हाइड हो जाएंगे। छुपाए हुए ऐप को देखने के लिए अपने फोन के होम स्क्रीन पर जाएं और पिंच आउट करें।
Vivo Me App hide कैसे करें
वीवो फोन भी ऐप को छुपाने के लिए बिल्ट-इन फीचर के साथ आता है जिसके जरिए आप अपने फोन के ऐप को आसानी से छिपा सकते हैं। यह नीचे स्टेप बताया गया है वीवो फोन में ऐप को कैसे छुपाए।
अपने वीवो फोन में सेटिंग्स को खोलें और Face and Password सेक्शन में जाएं। इसके बाद प्राइवेसी और ऐप एन्क्रिप्शन सेटिंग्स पर क्लिक करें।
यहां आपको Hide App ऑप्शन दिखाई देगा। इसे चालू करने के लिए इस पर टैप करें। अब, उस ऐप को चुनें जिसे आप अपने फोन से छुपाना चाहते हैं। अप्लाई पर क्लिक करें और सिलेक्टेड ऐप आपके फोन से हाइड हो जाएगा।
Oppo में मोबाइल में ऐप कैसे छुपाए
अपने फोन का सेटिंग ओपन करें और सर्च बार में Hide app सर्च करें। सर्च रिजल्ट में Hide apps ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फिर से आपको Hide apps पर क्लिक करना है।
ऐप को छुपाने के लिए आपको एक पासकोड बनाने के लिए कहा जाएगा। पासकोड सेट करें। इसके बाद उन ऐप्स को चुनें जिन्हें आप अपनी फोन से छुपाना चाहते हैं।
LG Phone Me App Hide Kaise Kare
अन्य स्मार्टफोन्स की तरह, LG भी आपको ऐप को छुपाने के लिए सेटिंग्स प्रदान करता है। LG स्मार्टफोन्स में ऐप हाइड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
सबसे पहले सेटिंग्स पर जाएं। इसके बाद Display पर क्लिक करें और Home screen को चुनें। यहां आपको Hide apps नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
अब उन ऐप को सेलेक्ट करें जिन्हें आप छुपाना चाहते हैं और फिर APPLY पर क्लिक करें। इसके बाद आपके फोन से ऐप हाइड हो जाएंगे।
Realme Phones Me App Hide Kaise Kare
अपने फोन का सेटिंग्स खोलें और Security सेक्शन पर जाएं। App Lock पर क्लिक करें। आपको ऐप लॉक करने के लिए पासकोड बनाने के लिए कहा जाएगा।
इसके बाद, आप सुरक्षा और फिर ऐप एन्क्रिप्शन पर जा सकते हैं। पासकोड दर्ज करें और वह एप्लिकेशन चुनें जिसे आप छुपाना चाहते हैं।
Android पर ऐप्स छुपाने के लिए बिल्ट-इन सेटिंग्स का उपयोग करें
कई एंड्रॉइड फोन (सैमसंग, श्याओमी, एलजी, हुआवेई) में आप सेटिंग्स खोलकर Hide App सर्च कर सकते है। सर्च रिजल्ट में आपको ऐप हाइड करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक कर और उन ऐप को सेलेक्ट करें जिन ऐप को आप हाइड करना चाहते हैं।
ऐप को छुपाने के लिए ऐप को Disable करें
अपने फोन में उस ऐप को ढूंढें जिसे आप Disable करना चाहते हैं। इसके बाद ऐप को थोड़ा देर दबाकर रखें और फिर Disable पर क्लिक करें।
इसके अलावा आप फोन का सेटिंग खोल कर ऐप को डिसएबल कर सकते हैं। ऐप सेक्शन में जाएं। यहां आपको अपने फोन में इंस्टॉल सभी ऐप दिखाई देंगे। वह ऐप चुनें जिसे आप डिसएबल करना चाहते हैं, और अगली विंडो से, Disable पर क्लिक करें।
Top App Chupane Ka Apps
यहां मैंने एंड्राइड मोबाइल के लिए सबसे अच्छे ऐप छुपाने वाला ऐप को लिस्ट किया है। ये ऐप्स उन ऐप्स को छिपा देते हैं जिन्हें आप अपने फोन में किसी को नही दिखाना चाहते हैं।
App Hider – एक बहुत ही अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोन के ऐप को छुपा सकते हैं। साथ ही यह आपको फोटो और वीडियो छुपाने का भी अनुमति देता है।
Notepad Vault – यह ऐप आपके फोन के किसी भी ऐप को छुपा सकता है। इसके अलावा आप इमेज भी हाईड कर सकते है।
App Hider – यह आपके फोन में कैलकुलेटर एप जैसा दिखाई देता है। यह भी एक बहुत अच्छा ऐप छुपाने का ऐप है।
Calculator Hide App – आपके फोन के ऐप को छुपाता है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो और वीडियो भी छुपा सकते है।
Hide App – फोन मेनू में नकली कैलकुलेटर आइकॉन के साथ ऐप छुपाने में मदद करता है। लेकिन यह केवल Rooted फ़ोन में काम करता है।
Calculator Lock App Hide – इस ऐप का उपयोग करके आप अपने ऐप को छुपा सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप का उपयोग करके आप अपना फोटो वीडियो भी छुपा सकते हैं।
FAQs: App Hide Kaise Kare
बिना किसी ऐप के एप कैसे छुपाए?
आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर Hide app सर्च कर सकते है और फिर एप को हाइड कर सकते हैं या इसके अलावा आप प्ले स्टोर से एप छुपाने वाला ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। मैंने आपको ऊपर स्टेप बताया है एप को कैसे छुपाए।
ऐप छुपाने वाला ऐप कौन सा है?
अगर आपके फोन में ऐप छुपाने का फीचर मौजूद नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से एप छुपाने वाला ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने फोन के ऐप को छुपा सकते हैं।
फ्री फायर को कैसे छुपाए
आप अपने फोन का इनबिल्ट ऐप छुपाने वाला फीचर का उपयोग करके अपने फोन से फ्री फायर गेम को हाइड कर सकते हैं। और यदि आपके फोन में ऐप छुपाने का फीचर मौजूद नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से एप छुपाने वाला ऐप इंस्टॉल करके फ्री फायर गेम को अपने फोन में छुपा सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया किसी भी ऐप को कैसे छुपाए (App Hide Kaise Kare)… छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Change Kare
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye
- Instagram Password Reset Kaise Kare
- Mobile Phone Chori ka Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- PDF Size Kaise Kam Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- App Update Kaise Kare – Play Store में ऐप अपडेट करे
Leave a Reply