क्या आप ब्लॉक नंबर पर कॉल करना चाहते है? अगर किसी ने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया है और अभी आप उसे कॉल करना करना चाहते है, तो आपको दूसरे सिम नंबर से कॉल करना होगा या एक नया सिम लेना होगा। फिर आप उस पर्सन से कॉल पर बात कर सकते हैं जिसने आपका नंबर को ब्लॉक किया है।
लेकिन यहां मैं आपको एक ऐसा तरीके के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉक नंबर से उस पर्सन से बात कर सकते हैं।
जी हां…, आपने सही सुना आप ब्लॉक नंबर से कॉल कर सकते है। बस आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स फॉलो करने की जरूरत है। फिर आप उस नंबर पर कॉल कर सकते है जिसने आपको ब्लॉक किया है।
आपको कुछ Messaging और Calling ऐप्स का उपयोग करना होगा। फिर आप बिना किसी दूसरे नंबर के अपने Block नंबर को Unblock कर सकते है, जिनकी पूरी जानकारी मैं आपको यहां बताने वाला हु।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है मैं उस नंबर पर कॉल कैसे करूं जिसने मुझे ब्लॉक किया हो…
Block Number पर Call कैसे करे Free
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए आपको ऐप या मैसेजिंग एप का उपयोग करना होगा जिनमे आप International Calling का भी फीचर मिलता है।
इन ऐप का उपयोग करके आप उस व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं जिसने आपका नंबर को ब्लॉक कर दिया है। यह ट्रिक बिल्कुल फ्री है और इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नही देना होगा।
JusCall से Block Number पर कॉल कैसे करे
यह एक बहुत ही अच्छा कॉलिंग ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप फ्री में कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको इंटरनेशनल कॉल का भी फीचर मिलता है। इस ऐप का उपयोग करके जब आप किसी को कॉल करते हैं तो इसमें साउंड क्वालिटी भी बहुत बेहतरीन होती है।
नीचे स्टेप बताया गया है JusCall से Block Number पर कॉल कैसे करे:
सबसे पहले अपने फोन में JusCall ऐप को इनस्टॉल करें और फिर इसे ओपन करे।
ऐप को ओपन करने के बाद आपको इसमें साइन अप करने की जरूरत पड़ेगी। अपना नाम, नंबर डालकर इसमें साइन अप प्रक्रिया को पूरा करें।
अब आपको इसमें कुछ Credit Points दिखाई देंगे जिनका उपयोग करके आप Free Calling कर सकते है।
Block Number पर Call करने के लिए Country में India सिलेक्ट करें और उस व्यक्ति का नंबर लिखे जिसने आपकी कॉल को ब्लॉक किया है।
इसके बाद Calls Icon पर क्लिक करे। फिर कॉल लगना स्टार्ट हो जाएगा।
2nd Line ऐप से Block Number पर कॉल करने का तरीका
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए यह ऐप भी बहुत अच्छा है। इसमे आपको अनलिमिटेड वौइस् कॉल्स मिलता है।
सबसे पहले अपने फोन में 2nd Line ऐप को इंस्टॉल करें और इसमें अपना अकाउंट बनाए। इसके बाद सारे परमिशन को Allow करें।
अकाउंट बनाने के बाद जिस व्यक्ति ने आपका नंबर ब्लॉक किया है उसका नंबर लिखकर कॉल बटन पर क्लिक करें।
इसमें आपको इंटरनेट कॉलिंग मिलता है, इसमें कॉल रिकॉर्ड भी कर सकते है, और आप कांफ्रेंस कॉल भी कर सकते है।
इस तरह बताए गए सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते है।
आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया Block Number पर Call कैसे करे। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Conference Call Kaise Kare
- YouTube Channel Kaise Banaye
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- App Update Kaise Kare
- App Hide Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Phone Reset Kaise Kare
- Mobile Backup Kaise Kare
Prem says
Bolok namber pe call kaise kare
Prem says
Us namber pe call kaise kare
Priyanshu says
Blok nambae par call kese kare
Chandan says
Block list number PE call karna ha