Call Forwarding Kaise Kare:- कॉल का उतर देने के लिए कोई भी सब समय उपलब्ध नहीं हो सकता है। हालाँकि, जब आपका व्यावसायिक फ़ोन पहुँच से बाहर हो या आप कॉल का उत्तर देने में बहुत व्यस्त हों, तो आप Call Forwarding सेट कर सकते है। ताकि कोई भी कॉल मिस्ड कॉल ना हो। मिस कॉल से बचने के लिए कॉल फॉरवर्डिंग सबसे अच्छा तरीका है।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Call Forwarding कैसे करे, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कॉल फॉरवर्ड कैसे करें।
Call Forwarding क्या है
कॉल फ़ॉरवर्डिंग को Call divert भी कहा जाता है। इसमें में विशेष रूप से एक फ़ोन नंबर सेट करना होता है ताकि कॉल ऑटोमेटिकली दूसरे नंबर पर चला जाएं।
Call Forwarding एक ऐसा तकनीक है जिसका उपयोग करके आप के फोन पर आने वाले कॉल को दूसरे नंबर पर भेज सकते हैं।
कॉल फॉरवर्डिंग में आपको एक नंबर सेट करना होता है और जब आप के फोन पर कोई कॉल आता है और आप उस कॉल को नहीं उठाते हैं तो आपके द्वारा सेट किए गए नंबर पर कॉल फॉरवर्ड हो जाता है।
यदि आप कहीं घूमने गए हैं या आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप अपने दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड सेट कर सकते हैं ताकि आने वाले सभी कॉल का आप उत्तर दे सके।
कॉल फॉरवर्ड करने से क्या होता है
कॉल फॉरवर्ड करने से आप अपने फोन कॉल को अन्य फोन नंबर पर भेज सकते हैं। जब आप कॉल फॉरवर्ड करते हैं, तो आप के फोन पर आने वाला कॉल आपके द्वारा दिए गए फॉरवर्ड नंबर पर भेजी जाती है।
इसका अर्थ है कि अगर आप किसी दूसरे स्थान पर हैं या आपके पास फोन उपलब्ध नहीं है, तो आप कॉल फॉरवर्ड करके अपने फोन कॉल को किसी अन्य व्यक्ति या फोन नंबर पर भेज सकते हैं।
इसके बहुत से उपयोग होते हैं, जैसे कि आप कोई बिज़नस या काम कर रहे हैं तो आप अपने फोन नंबर पर हमेशा उपलब्ध नहीं रह सकते हैं, लेकिन आप इसके बावजूद अपने ग्राहकों से जुड़े रहना चाहते हैं। इसलिए, आप कॉल फॉरवर्ड करके अपने फोन कॉल को दूसरे व्यक्ति या सहायक के फोन पर भेज सकते हैं।
अब चलिए मैं आपको बताता हूं दूसरे नंबर पर Call divert कैसे करें।
Call Forwarding Kaise Kare
आप अपने फोन में Call divert बहुत ही आसानी से सेट कर सकते हैं। बस पोस्ट में बताए गए स्टेप को फॉलो करना है कॉल फॉरवर्ड कैसे करें दूसरे नंबर पर।
सबसे पहले अपने फोन में Phone ऐप को ओपन करें। इसके बाद तीन बिंदु वाले मेनू आइकन पर टैप करें और Settings या Call Settings पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको कॉल Call forwarding पर क्लिक करना है।
इसके बाद Voice ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यदि आप वीडियो कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते है, तो Video ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
चार ऑप्शन में से एक को चुनें:
- Always forward: आपके फोन पर आने वाला कोई भी कॉल आपके दूसरे नंबर पर चला जायेगा।
- When busy: यदि आप किसी दूसरे कॉल पर है और उस समय कोई कॉल आता है, तो वह आपके दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगा।
- When unanswered: अगर आप किसी कॉल का जवाब नही देते है, तो वह वह कॉल आपके दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।
- When unreached: यदि आपके फ़ोन में सिग्नल नहीं है, आपका फ़ोन बंद है, या वह Airplane मोड में है, तो कॉल आपके दूसरे नंबर फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।
अपनी जरूरत के अनुसार कोई एक ऑप्शन चुने। इसके बाद +91 के साथ अपना नंबर इंटर करें, जिसपर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते है।
उदाहरण के तौर पर आप अपना नंबर इस तरह टाइप करें +919867xxxxxx
अपना नंबर डालने के बाद Turn on पर क्लिक करें।
अब आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्ड सेट हो चुका है। अब जब आपके नंबर पर कोई भी कॉल आता है और आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं होगा तो वह कॉल आपके दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगा।
Call Forward Karne Wala Code
आप Phone ऐप की सेटिंग्स में जाकर कॉल डाइवर्ट सेट कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको ऐसा करने में दिक्कत हो रहा है तो आप Call Forward Karne Wala Code उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आपको एक बात पर ध्यान देने की जरूरत है ये सभी कैरियर के साथ काम नहीं करता है।
- Always Forward: *21*
- When Busy: *67*
- When Unanswered: *61*
- When Unreachable: *62*
इन कोड्स को आपको अपने नंबर के साथ उपयोग करना है जिस पर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं। नीचे तरीका बताया गया है कोड से कॉल फॉरवर्ड कैसे करें।
अपने फोन में डायलर ऐप ओपन करें और इस तरह अपने नंबर के साथ कोड को उपयोग करें: *21*98655xxxx# और कॉल करें।
इसके बाद आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्ड सेट हो जायेगा। इस तरह बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड कर सकते है।
कैसे पता चलेगा कि कॉल फॉरवर्डिंग है
अधिकांश मोबाइल फोन में, कॉल फॉरवर्डिंग पता लगाने के लिए आप फोन के सेटिंग्स में जा सकते हैं। निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके आप अपने फोन में कॉल फॉरवर्डिंग चेक कर सकते हैं:
Android फोन के लिए:
- अपने फोन में “फोन” एप्लिकेशन खोलें।
- इसके बाद उसकी “सेटिंग्स” पर जाएं।
- फिर यहाँ “कॉल फॉरवर्डिंग” आप्शन को खोजें और उस पर क्लिक करें।
- यहां, आप अपने कॉल फॉरवर्डिंग का स्टेटस देख सकते हैं। यदि कॉल फॉरवर्डिंग सेट है तो यहां आपको फॉरवर्डिंग नंबर दिखाई देगा।
iPhone के लिए:
- अपने फोन में “सेटिंग्स” एप्लिकेशन खोलें।
- “फोन” में जाएं।
- “कॉल फॉरवर्डिंग” विकल्प को खोजें और उस पर क्लिक करें।
- यहां, आप अपने कॉल फॉरवर्डिंग का स्टेटस देख सकते हैं। यदि कॉल फॉरवर्डिंग सेट है तो यहां आपको फॉरवर्डिंग नंबर दिखाई देगा।
आज इस पोस्ट में आपने सीखा कॉल डाइवर्ट कैसे करें दुसरे नंबर। आशा करता हु यह पोस्ट आपको अच्छा लगा और आप अच्छे से समझ गए होंगे Call Forwarding कैसे करें। दुसरे नंबर पर। छोटा सा निवेदन है अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Gmail Ka Password Kaise Change Kare
- Conference Call Kaise Kare
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Airtel Ka Data Kaise Check Kare
- YouTube Channel Kaise Banaye
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
- Play Store Se Email ID Kaise Hataye
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Mera Email ID Kya Hai कैसे पता करे
- Jio Tune Kaise Set Kare
- Girlfriend Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalaye
Leave a Reply