Conference Call Kaise Kare:- क्या आप जानना चाहते है कांफ्रेंस कॉल कैसे करें, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कांफ्रेंस कॉल कैसे करें।
कॉन्फ़्रेंस कॉल एक ऐसा कॉल है जिसमें आप एक साथ 3 या इससे भी अधिक लोगों से बात कर सकते है। आप नॉर्मल वाइस कॉल करके भी कॉन्फ़्रेंस कॉल कर सकते है या वीडियो कॉन्फ़्रेंस कॉल भी कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कांफ्रेंस कॉल कैसे करें (Conference Call Kaise Kare), तो चलिए शुरू करते है…
Conference Call क्या है
Conference Call एक तरह का ग्रुप कॉल होता है। कांफ्रेंस कॉल में आप 2 से अधिक लोग से बात कर सकते है और इसे ही कांफ्रेंस कॉल कहा जाता है।
आज के समय में, किसी भी टीम, ऑन-साइट या दूरस्थ लोगों के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। Android फ़ोन पर कॉन्फ़्रेंस कॉल करना आसान है। इसे कोई भी आसानी से कर सकता है।
आप फ़ोन ऐप का उपयोग करके कॉन्फ़्रेंस कॉल कर सकते हैं। कॉन्फ़्रेंस कॉल करने के लिए, पहले व्यक्ति को कॉल करें और फिर + आइकॉन पर क्लिक करके दुसरे व्यक्ति को कॉल करें। इसके बाद मर्ज ऑप्शन का उपयोग करके आप कॉल को कांफ्रेंस कॉल में बदल सकते है।
अब आपको अच्छी समझ है कांफ्रेंस कॉल क्या है, चलिए मैं आपको बताता हु conference call कैसे करें।
Conference Call Kaise Kare – कांफ्रेंस कॉल कैसे करें
अपना एंड्राइड फ़ोन अपने हाथ में लें, कीपैड और कॉन्टैक्ट लिस्ट को खोलने के लिए फ़ोन आइकन पर क्लिक करें।
उस फ़ोन नंबर को दर्ज करें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं, या अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट पर जाएँ और वहाँ से एक फोन नंबर चुनें। कांटेक्ट लिस्ट से किसी भी फोन नंबर पर क्लिक करें और कॉल करने के लिए हरे रंग के कॉल आइकन पर टैप करें।
एक बार जिस व्यक्ति को आप कॉल करते हैं वह आपकी कॉल उठा लेता है, Add Call के सामने या नीचे दिखाई देने वाले “+” सिंबल पर क्लिक करें।
अब एक बार फिर से दूसरे व्यक्ति का नंबर डालें या कांटेक्ट लिस्ट से उस फोन नंबर को सेलेक्ट करें जिसे आप अपने कॉन्फ्रेंस कॉल में लेना चाहते हैं।
जब दूसरा व्यक्ति जिसे आप कॉल कर रहे हैं, आपकी कॉल उठाता है, तो आप देखेंगे कि दोनों कॉल आपके फ़ोन की स्क्रीन के टॉप पर दिखाई देगी।
दोनों कॉल को कॉन्फ़्रेंस कॉल करने के लिए “Merge” ऑप्शन पर टैप करें और आपका कॉल कांफ्रेंस कॉल में बदल जाएगा। अब आप और दो अन्य व्यक्ति एक ही फ़ोन कॉल में एक दूसरे को सुनेंगे और बोलेंगे।
इस तरह आप ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।
Jio Phone Me Conference Call Kaise Kare
यदि आप जियो फोन का उपयोग करते हैं और अपने जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। जिओ फोन भी आपको कॉन्फ्रेंस कॉल करने की अनुमति देता है। नीचे स्टेप बताया गया है जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें।
सबसे पहले अपने जियो फोन से उस पहले व्यक्ति को कॉल करें जिसके साथ आप कॉन्फ्रेंस कॉल करना चाहते हैं। जब वह आपके फोन को उठा लेता है तब ऑप्शन बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद Add Call पर क्लिक करें और फिर दूसरे व्यक्ति का नंबर दर्ज करें जिसे आप कॉन्फ्रेंस कॉल में लेना चाहते है (कांटेक्ट लिस्ट से व्यक्ति को कॉल करने के लिए “More” ऑप्शन पर क्लिक करें और कॉल बटन को दबाएँ)।
जब दुसरे नंबर वाला व्यक्ति आपके कॉल को उठा लेगा तब आपको “Options” दिखाई देगा। Conference Call करने के लिए “Options” को चुने और फिर “Merge Call” आप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे ही आप मर्ज कॉल पर क्लिक करते हैं आपकी कॉल कॉन्फ्रेंस कॉल में बदल जाएगी।
इस तरह से आप जिओ फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।
Conference call karne wala app
कॉन्फ्रेंस कॉल करने वाले ऐप का उपयोग करके आप एक साथ बहुत सारे लोगों के साथ बात कर सकते हैं। यह नीचे में आपको कुछ सबसे अच्छे कॉन्फ्रेंस कॉल करने वाले ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं।
Zoom: यह एक बहुत ही अच्छा कॉन्फ्रेंस कॉल करने वाला ऐप है। यह फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध है। फ्री वर्शन में आप 100 लोगों के साथ 40 मिनट तक कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।
Skype: यह भी एक बहुत अच्छा कॉन्फ्रेंस कॉल करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।
Slack: इस ऐप का उपयोग करके आप कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं। इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर मिलते हैं जिनका उपयोग आप कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान कर सकते हैं। यह आप केवल प्रीमियम वर्शन में उपलब्ध है।
Google Meet: यह गूगल का सर्विस है जिसका उपयोग करके आप कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं। कॉन्फ्रेंस कॉल करने के लिए यह भी बहुत अच्छा और पॉपुलर ऐप है। आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन करके गूगल मीट एक्सेस कर सकते हैं और कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कांफ्रेंस कॉल कैसे करें (Conference Call Kaise Kare)… आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि स्मार्टफोन में या जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आपको यह पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
- App Hide Kaise Kare – किसी भी ऐप को कैसे छुपाए
- App Update Kaise Kare – Play Store में ऐप अपडेट करे
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- Girlfriend Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalaye
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Instagram Ka Password Kaise Change Kare
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
- फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे पता करें
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- PDF Size Kaise Kam Kare
- कैसे पता करे की फोन चोरी का है या नहीं?
- Google Search History Kaise Delete Kare
Leave a Reply