Facebook Ka Password Kaise Change Kare:- क्या आप जानना चाहते हैं फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें।
फेसबुक दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है। लोग इस पर फोटो, वीडियो और रील अपलोड करते है और दूसरे यूजर उन्हें लाइक और शेयर करते है। कुछ लोग इसे मनोरंजन के करने के लिए उपयोग करते है। फेसबुक उपयोग करने का उद्देश आपका कुछ भी हो, यह आप पर निर्भर करता है। यहां मैं आपको बताऊंगा फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करें (Facebook Ka Password Kaise Change Kare)
यदि आपको संदेह है कि किसी ने आपके फेसबुक अकाउंट में लॉगिन किया है या आप बस अपना फेसबुक पासवर्ड भूल गए हैं और अभी आप अपने फेसबुक अकाउंट में साइन इन नहीं कर पा रहे है, तो आप अपना पासवर्ड फेसबुक वेबसाइट पर या आईओएस या एंड्रॉइड फेसबुक ऐप से आसानी से बदल सकते हैं।
यहां मैं आपको बताऊंगा फेसबुक का पासवर्ड कैसे बदले, तो चलिए शुरू करते है और जानते है।
Facebook Ka Password Kaise Change Kare
अपनी प्रोफ़ाइल को हैकर्स की पहुँच से दूर रखने के लिए अपना Facebook पासवर्ड नियमित रूप से बदलना महत्वपूर्ण है। आप फेसबुक ऐप और फेसबुक की वेबसाइट पर जाकर अपना फेसबुक का पासवर्ड बदल सकते है। यहां में आपको दोनो स्टेप बताऊंगा, नीचे स्टेप बताया गया है फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करें।
फेसबुक मोबाइल ऐप से Facebook का Password कैसे चेंज करें
यदि आप पहले से ही अपने Facebook खाते में साइन इन हैं या साइन इन कर सकते हैं और बस अपना पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप को खोले। इसके बाद ऊपर दाएं कोने में अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको ऊपर कोने में Settings आइकन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको See more in Account Centre ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Password and Security ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर Change Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना फेसबुक अकाउंट सिलेक्ट करें।
अब अपना पुराना पासवर्ड डाले इसके बाद फिर नया पासवर्ड डालकर Change Password पर क्लिक करे। इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने फेसबुक का पासवर्ड बदल सकते है।
कंप्यूटर से Facebook Ka Password Kaise Change Kare
सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउजर से फेसबुक की साइट पर जाए। इसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें।
अकाउंट में लॉगिन करने के बाद अपने ऊपर दाएं कोने में प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और फिर Settings & Privacy पर क्लिक करें और फिर से Settings पर क्लिक करें।
इसके बाद बाए साइड में Security and Login >> Change password ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना वर्तमान पासवर्ड और एक नया पासवर्ड दर्ज करें। नया पासवर्ड फिर से लिखें। इसके बाद Save changes पर क्लिक करें।
इस तरह ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना कम्प्यूटर में अपने फेसबुक का पासवर्ड पासवर्ड बदल सकते है।
अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो फेसबुक पासवर्ड बदलें
अगर आप Facebook में साइन इन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो आपको एक अलग प्रोसेस फॉलो करना होगा।
अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप खोलें या अपने ब्राउजर से फेसबुक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद Forgotten Password? पर क्लिक करें।
अब अपना वह ईमेल, फ़ोन नंबर या यूजरनेम डाले जिसका उपयोग करके आपने अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था। फिर Find account पर क्लिक करें।
अब आपके नंबर पर एक कोड प्राप्त होगा, प्राप्त कोड को दर्ज करे। इसके बाद आप अपने फेसबुक का नया पासवर्ड दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
इस तरह आप अपने फेसबुक का नया पासवर्ड सेट कर सकते है अगर आप अपने फेसबुक का पासवर्ड भूल गए है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करें (Facebook ka password kaise change kare) यदि आप अपना फेसबुक का पासवर्ड भूल गए है, तो आप उसे रीसेट कर सकते है और एक नया पासवर्ड बना कर उसे सेफ जगह नोट कर के रख लें।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको यह पोस्ट भी पढने चाहिए:
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Photo se Instagram ID kaise pata Kare
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
- WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
- App Hide Kaise Kare – किसी भी ऐप को कैसे छुपाए
- App Update Kaise Kare – Play Store में ऐप अपडेट करे
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Change Kare
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Facebook Page Delete Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Google Search History Kaise Delete Kare
Leave a Reply