क्या आप अपना फेसबुक प्रोफाइल पेज में बदलना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं Facebook Profile को Page में Convert कैसे करे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कन्वर्ट कैसे करें? फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया साइट है। इस पर आप दुनिया भर के लोगों से दोस्ती कर सकते हैं और उनसे बातें कर सकते हैं।
आशा करता हूं आपको फेसबुक प्रोफाइल और फेसबुक पेज के बारे में अच्छे से पता है। बस आपको यह जानना है कि फेसबुक आईडी को फेसबुक पेज में कैसे बदले।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं फेसबुक अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कैसे बदलें?
Facebook Profile को Page में Convert कैसे करे
सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें और अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
इसके बाद 3 डॉट ( … ) ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां आपको Turn on professional mode का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको Turn on ऑप्शन पर क्लिक करना है।
बस इतना करने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट फेसबुक पेज में बदल जाएगा।
Facebook Account को Page में Convert करने पर क्या क्या बदलाव होंगे
- आपके फेसबुक प्रोफाइल में जितने भी दोस्त है वह सभी फेसबुक पेज के फॉलोअर्स में बदल जायेंगे। उदाहरण का तौर पर यदि आपके फेसबुक प्रोफाइल में 5000 दोस्त है तो वह 5000 फॉलोअर्स में बदल जाएंगे।
- आपका यूजरनेम (जो आपकी प्रोफाइल लिंक में होता है ) वो पेज का यूजरनेम बन जाएगा।
- आप अपने रील को मोनेटाइज कर सकते हैं।
- आपको अपने कंटेंट के लिए और भी एडवांस एनालिटिक टूल मिलते हैं।
- आप फेसबुक ads चला सकते हैं।
- प्रोफेशनल मोड में, आप अभी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, लेकिन बिजनेस पेज के साथ आप ऐसा नहीं कर सकते।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया फेसबुक प्रोफाइल को फेसबुक पेज में कैसे बदलें। आशा करता है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपने अपना फेसबुक प्रोफाइल को फेसबुक पेज में कन्वर्ट कर लिया होगा।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है तो इसे शेयर करना ना भूले।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- मोबाइल में बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं
- App Update Kaise Kare – Play Store में ऐप अपडेट करें
- Telegram Account डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करें
- Virtual Payment Address क्या है
- Airtel SIM Ko Jio Me Port Kaise Kare
- English Se Hindi Kaise Kare – इंग्लिश को हिंदी में कैसे ट्रांसलेट करें
- WhatsApp पर Location कैसे भेजे, लाइव लोकेशन
- Block Number Par Call Kaise Kare
- Instagram Par Online Hide Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Jio Ka Sabse Sasta Recharge Plan
- Flipkart Me Address Kaise Change Kare
- मोबाइल चोरी का है या नहीं कैसे पता करें
- Facebook Ka Email ID Kaise Change Kare
Leave a Reply