Gmail Ka Password Kaise Change Kare:- क्या आप इंटरनेट पर आर्टिकल खोज रहे हैं जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे चेंज करें।
अपना जीमेल पासवर्ड बदलना एक थकाऊ काम की तरह लग सकता है, लेकिन यह एक महत्वपूर्ण काम में से एक है। यह आपके जीमेल अकाउंट को हैकर की पहुंच से दूर रखता है और आपका गूगल अकाउंट (जीमेल) सेफ रहता है।
यहां इस आर्टिकल में बताया गया है जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करें, तो चलिए शुरू करते है और जानते है Gmail Ka Password Kaise Change Kare…
Gmail Ka Password Kaise Change Kare
आप अपना जीमेल अकाउंटक पासवर्ड जीमेल ऐप या ब्राउजर का उपयोग करके बदल सकते है। यहां मैं आपको दोनो मैथड बताऊंगा Gmail का पासवर्ड कैसे बदले।
डेस्कटॉप में अपना जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले
अपने ब्राउज़र पर जीमेल में लॉग इन करें। फिर पेज के ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें।
प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद आपके इनबॉक्स के ऊपरी दाएं कोने में खुले बॉक्स में Manage your Google Account बटन पर क्लिक करें। यह आपको आपके गूगल अकाउंट के सेटिंग्स पेज पर ले जाएगा
Security पर क्लिक करें – यह बाएं साइडबार में चौथे नंबर पर दिखाई देगा। यह आपको सिक्योरिटी पेज पर ले जायेगा।
पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और Signing in to Google सेक्शन के अंदर Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
गूगल अब आपको वेरीफाई करेगा – बस बॉक्स में अपना मौजूदा पासवर्ड टाइप करें और Next पर क्लिक करें।
अब आपको पासवर्ड पेज पर ले जाया जाएगा, जहां आपको अपना नया पासवर्ड टाइप करना होगा। Numbers, letters, और स्पेशल कैरेक्टर का उपयोग करके एक मजबूत पासवर्ड बनाए।
अपना पासवर्ड लिखने के बाद Change Password पर क्लिक करें।
बधाई हो! आपका काम हो गया – आपने अपना जीमेल पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल लिया है।
मोबाइल से Gmail Ka Password Kaise Change Kare
अपने फोन में जीमेल ऐप को ओपन करें। इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
इसके बाद Google Account पर क्लिक करें, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
इसके बाद Security टैब पर क्लिक करें और Signing in to Google सेक्शन के अंदर Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
गूगल आपको वेरीफाई करने के लिए आपके जीमेल का पुराना पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहेगा। पुराना पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जहां आप अपने जीमेल का नया पासवर्ड सेट कर सकते है। अपने जीमेल अकाउंट का नया पासवर्ड लिखने के बाद Change Password पर क्लिक करें।
इस तरह आप ऊपर बताए किसी भी स्टेप को फॉलो करके अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कर सकते है और आपने देखा ही जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना कितना आसान है।
अपना जीमेल पासवर्ड नियमित रूप से बदलना क्यों महत्वपूर्ण है
यह हैकिंग के जोखिम को कम करता है – हैकर अक्सर गूगल अकाउंट को एक्सेस करने का प्रयास करते है। यदि आप नियमित रूप से अपना पासवर्ड बदलते रहते हैं, तो इससे आपके अकाउंट का हैक होने का जोखिम कम हो जाता है।
कई हैकर आपके पासवर्ड खोजने के लिए keystroke loggers का उपयोग करते हैं। नियमित रूप से अपना जीमेल पासवर्ड बदलने से, आप इस मैथड से अपना जीमेल अकाउंट हैक होने का जोखिम कम कर लेते हैं।
आज इस पोस्ट में आपने Gmail ka password change karne ka tarika सीखा। आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Gmail Ka Password Kaise Change Kare, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Conference Call Kaise Kare
- YouTube Channel Kaise Banaye
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- App Update Kaise Kare
- App Hide Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Phone Reset Kaise Kare
- Mobile Backup Kaise Kare
Rakesh says
Mere id par gmail he ho