क्या आप इंस्टाग्राम पर लॉक लगाना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं क्या हम इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते हैं? तो जी हां आप इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते हैं।
बस आपको अपने फोन के सेटिंग्स में जाना है और App lock सर्च करके इंस्टाग्राम ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक लग जाएगा।
इंस्टाग्राम एक बहुत ही पापुलर सोशल मीडिया साइट जिस पर आप अपने फोटो वीडियो रील शेयर कर सकते हैं और दूसरों के साथ चैटिंग भी कर सकते हैं।
ऐसे में यदि आपके घर में आपके भाई-बहन माता-पिता आपके फोन लेते रहते हैं और आप उनसे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉक लगा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने के बाद जब कोई भी आपका फोन लेता हैं और इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करता हैं तो उनसे लॉक मांगा जाएगा जिससे वे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन नहीं कर पाएंगे।
यहां मैं आपको इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने के दो तरीके बताऊंगा। आपको जो तरीका अच्छा लगता है आप उसका उपयोग करके इंस्टाग्राम ऐप पर लॉक लगा सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए…
मैथड 1: इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए
व्हाट्सएप की तरह इंस्टाग्राम पर लॉक लगाने के लिए इसमें कोई इनबिल्ट फीचर नहीं है जिसका उपयोग करके आप इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते हैं।
लेकिन कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को लॉक कर सकते हैं। आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर इंस्टाग्राम एप पर लॉक लगा सकते हैं या प्ले स्टोर से App lock ऐप डाउनलोड करके इंस्टाग्राम पर लॉक लगा सकते हैं।
नीचे से बताया Instagram पर Lock कैसे लगाएं:
सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स ओपन करें। इसके बाद सर्च में App lock लिखकर सर्च करें।
इसके बाद आपको App Lock का ऑप्शन दिखाई देगा, बस उसपर क्लिक करें और लॉक को Turn on करें।
फिर आपको लॉक सेट करने के लिए कहा जाएगा। अपनी इच्छा अनुसार कोई भी Pattern सेट करें और Next पर क्लिक करें।
अब आपके सामने Select App का ऑप्शन आएगा , यहाँ पर आपको इंस्टाग्राम को सेलेक्ट कर लेना है इसके अलावा आप जिस ऐप पर लॉक लगाना चाहते हैं उसे ऐप को सेलेक्ट करें।
आपके इंस्टाग्राम ऐप पर लॉक लग चुका है अब आप जब भी इंस्टाग्राम ओपन करेंगे तो आपके सामने पैटर्न लॉक आ जायगा।
मैथड 2: Instagram पर Lock कैसे लगाएं
सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर एप को ओपन करें और अपने फोन में ऐप लॉक एप इंस्टॉल करें।
ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे और Draw an Unlock Pattern ऑप्शन पर क्लिक करे फिर अपना Pattern Lock Draw करे।
अगले स्टेप में Security Question का जवाब दे और Done पर क्लिक करें। फिर अगले स्टेप में इंस्टाग्राम ऐप को सेलेक्ट करे।
इसके बाद सभी परमिशन को allow करे। अब आपके Instagram ऐप पर पैटर्न लॉक लग जायेगा।
आज मैने Instagram पर लॉक लगाने का सबसे आसान तरीका बताया है। आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को फॉलो करके Instagram पर फिंगरप्रिंट लॉक, पैटर्न लॉक, pin पासवर्ड लॉक लगा सकते है।
उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
- WhatsApp Pe Blue Tick Kaise Hataye
- Photo Par Name Kaise Likhe
- Apne Naam Ka DJ Song Banane Wala Apps
- Instagram Ka Password Bhul Gaya Hun Kaise Pata Kare
- Bina Password Ke Instagram ID Kaise Khole
- Instagram Ka Purana ID Kaise Kholen
- WhatsApp Ka Backup Kaise Kare
- Instagram Me Name Kaise Change Kare
- VI सिम का नंबर कैसे निकाले
- Snapchat की डिलीट फोटो कैसे वापस लाए
- मोबाइल में बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं
- Instagram Account Private Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Instagram Par Photo Par Song Kaise Lagaye
Tufan meda says
Tufan meda
Tufan meda says
Tufan meda