Jio Caller Tune Kaise Hataye:- क्या आप इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है जिओ ट्यून कैसे हटाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा जिओ कॉलर ट्यून कैसे बंद करें।
JIO अभी भारत में सबसे अच्छे टेलीकॉम ऑपरेटरों में से एक है। कंपनी पूरे देश में पोस्टपेड, प्रीपेड, ब्रॉड बैंड और कई अन्य सर्विस की पेशकश करती है। इसके अलावा आप अपने JIO नंबर पर फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।
इसे भी पढ़ें – Jio Ka Data Kaise Check Kare
जियो कस्टमर के लिए अपने जियो नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करने के लिए बहुत बड़ी लाइब्रेरी है। आप अपने जिओ नंबर पर जब चाहे कॉलर ट्यून चेंज भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपको दूसरे जियो यूजर का कॉलर ट्यून अच्छा लगता है तो आप उसे कॉपी भी कर सकते हैं।
हालंकि आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Jio Caller Tune Kaise Hataye… तो चलिए शुरू करते है और जानते है जिओ ट्यून कैसे हटाए।
Jio Caller Tune Kaise Hataye – जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटायें
आप कई तरीके से अपना जिओ कॉलर ट्यून बंद कर सकते हैं। आप Myjio ऐप, मैसेज करके और कॉल करके जिओ ट्यून बंद कर सकते हैं। यहां नीचे मैं आपको सभी तरीके बताऊंगा जिओ ट्यून कैसे हटाए।
मैथड 1: Jio Caller Tune Kaise Hataye (SMS भेजकर)
सबसे पहले अपने फोन पर मैसेज ऐप को ओपन करें और मैसेज में Stop लिखकर 56789 या 155223 पर सेंड करें।
कन्फर्म करने के लिए एक मैसेज प्राप्त होगा। बस आपको 1 लिखकर भेज देना है।
इसके बाद आपके जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून बंद हो जाएगा।
मैथड 2: MyJio ऐप से Jio Tune Kaise Hataye
सबसे पहले अपने फोन में MyJio ऐप इंस्टॉल करें और अपना जिओ नंबर डालकर लॉग इन करें। यदि आपके फोन में पहले से ही MyJio ऐप इंस्टॉल है तो अगले स्टेट को फॉलो करें।
My Jio ऐप को ओपन करें और मेनू पर क्लिक करें, जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अब आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन खुल जाएगा जिसमें आपको Jio Tunes पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप जिओ ट्यून पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको जिओ ट्यून डीएक्टिवेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
जिओ कॉलर ट्यून को हटाने के लिए Deactivate बटन पर क्लिक करें।
बस हो गया…! अब आपका जिओ कॉलर ट्यून बंद हो चुका है।
मैथड 3: IVR का उपयोग करके जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाए
अपने फ़ोन में डायलर ऐप खोलें और अपने जियो नंबर से 155223 पर डायल करें। अंग्रेजी के लिए 1 और हिंदी के लिए 2 दबाकर पसंदीदा भाषा चुनें। अब IVR, JIO नंबर पर सभी सक्रिय वैल्यू-ऐड-सर्विस के बारे में बताया जाएगा। जिओ ट्यून बंद करने के लिए Jio Tune ऑप्शन को चुनें।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया जिओ ट्यून कैसे हटाए। आशा करता हूं इस पोस्ट ने आपको आपके जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून बंद करने में मदद की। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Conference Call Kaise Kare
- YouTube Channel Kaise Banaye
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- App Update Kaise Kare
- Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale
- PDF Size Kaise Kam Kare
- Instagram Me Website Me Kya Likhe
- Instagram Profile Link Copy Kaise Kare
- App Hide Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
Leave a Reply