Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare:- क्या आप मोबाइल नंबर से Facebook ID पता करना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
फेसबुक हाल ही में एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है जो अपने यूजर को बहुत सारे फीचर और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता है। आप कुछ क्लिक के साथ किसी भी फेसबुक यूजर की प्रोफाइल आसानी से खोज सकते है।
लेकिन यदि आप ऐसा करने में असमर्थ है और आपके पास उस यूजर का मोबाइल नंबर है, तो आप Mobile Number से Facebook ID पता कर सकते है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे निकाले।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Phone Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare…
Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata
आप किसी भी यूजर को फेसबुक पर आसानी से खोज सकते है। आपको केवल उस व्यक्ति का यूजरनेम जानने की आवश्यकता है जिसे आप ढूंढना चाहते हैं, और फिर आप उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते है।
लेकिन कुछ ही यूजर हैं जो यह जानते हैं कि मोबाइल नंबर में सेव किए गए कॉन्टेक्ट नंबर का उपयोग करके फेसबुक प्रोफाइल पता किया जा सकता है।
मान लीजिए कि आप फेसबुक पर अपने दोस्तों, सहकर्मियों, या किसी रिश्तेदार की प्रोफाइल ढूंढना चाहते हैं और आप उनका यूजरनेम नहीं जानते हैं, तो आप फोन कॉन्टैक्ट बुक को फेसबुक के साथ सिंक करके आसानी से उनकी प्रोफाइल ढूंढ सकते हैं।
इसलिए यदि आपके पास अपने मोबाइल में किसी का फ़ोन नंबर सेव है, तो आप उन्हें Facebook पर आसानी से ढूंढ सकते हैं। फ़ोन नंबर से Facebook ID खोजने के लिए आप ऐप और वेबसाइट दोनों का उपयोग कर सकते हैं।
यहां नीचे स्टेप बताया गया है फोन नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें।
मैथड 1: Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare
- अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें और अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें।
- स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- इसके बाद Friends ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद Suggestion ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको Turn on contact uploading to find friend का ऑप्शन दिखाई देगा। बस आपको आपको Turn on ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अगले पेज़ में Get started पर क्लिक करें।
फेसबुक आपसे परमिशन मांगेगा बस आपको Allow पर क्लिक करना है।
फेसबुक अब आपके फोन में मौजूद सभी नंबर को सिंक करेगा और उस नंबर से चालू फेसबुक प्रोफाइल दिखाएगा।
आप जिस प्रोफ़ाइल की तलाश कर रहे हैं वह लिस्ट में दिखाई नहीं दे सकती है यदि यूजर ने अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल को प्राइवेट रखा है या हो सकता है यूजर ने अपना मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक न किया हो।
मैथड 2: Phone Number Se Facebook Id Kaise Pata Kare
फेसबुक खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें। सर्च बॉक्स में फोन नंबर टाइप करें और एंटर बटन दबाएं।
यदि वह फ़ोन नंबर फेसबुक खाते से लिंक है, तो उस फेसबुक यूजर की प्रोफ़ाइल आपको दिखाई देगी। मोबाइल से फेसबुक प्रोफाइल पता करने का यह तरीका भी बहुत अच्छा है।
आखरी सोच
आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare, आप दो तरीकों का उपयोग करके मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी निकाल सकते है। आशा करता हूं इस पोस्ट ने आपको जानने में मदद की मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
फेसबुक से जुडी आर्टिकल:
Leave a Reply