क्या आप कोई पुराने फोन खरीद रहे हैं और पता करना चाहते हैं वह फोन चोरी का है या नहीं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा मोबाइल फोन चोरी का है या नहीं कैसे पता करें।
अगर आप किसी अनजान आदमी से कोई फोन खरीदते हैं तो यह पता कर लेना बहुत जरूरी होता है कि कही वह फोन चोरी का तो नहीं है।
अगर आप फोन खरीद लेते हैं और वह चोरी का है तो आपको बाद में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, हो सकता है आपको जेल भी हो सके और जुर्माना भी देना पड़ सके।
इसलिए कभी भी पुराना फोन खरीदने से पहले यह चेक कर ले कि वह फोन चोरी का है या नहीं। लेकिन अगर आपको पता नहीं है मोबाइल चोरी का है या नहीं कैसे पता करें तो इस पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कैसे पता करें मोबाइल फोन चोरी का है या नहीं और कैसे पता करे मोबाइल पर किसी ने पुलिस में सिकायत दर्ज की है या नहीं, तो चलिए शुरू करते हैं…
मोबाइल चोरी का है या नहीं कैसे पता करें
मोबाइल चोरी का है या नहीं पता करने के लिए सबसे पहले आपको Central Equipment Identity Register (CEIR) वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद आप अपना फोन नंबर इंटर करें। आपके नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उस ओटीपी को दर्ज करें।
अब उस फोन का IMEI नंबर दर्ज करें जिसे आप चेक करना चाहते है फोन चोरी का है या नहीं।
बिना वैध IMEI नंबर या ब्लॉक किए गए IMEI नंबर का कोई भी फोन कभी न खरीदें। ये फोन ज्यादातर चोरी के होते हैं।
यदि उस मोबाइल की स्टेटस ब्लैक लिस्टेड, डुप्लीकेट या पहले से उपयोग में दिखाई दे रही है, तो मेरी सलाह है उस मोबाइल न खरीदे क्योंकि बाद में आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
लेकिन अगर आपको IMEI is valid दिखाई दे रहा है, तो आप उस फोन को खरीद सकते है।
SMS द्वारा कैसे पता करे की फोन चोरी का है या नहीं?
आप SMS भेज कर भी पता कर सकते हैं मोबाइल फोन चोरी का है या नहीं। SMS द्वारा मोबाइल चोरी का है या नहीं पता करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
किसी भी मोबाइल से मैसेज में KYM <15 अंक IMEI नंबर> टाइप करें और 14422 पर मैसेज भेजें। आपको तुरंत एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें फोन का स्टेटस दिया गया होगा। उस मैसेज से आप पता लगा सकते है कि फ़ोन चोरी का है या नहीं।
ऐप से कैसे पता करें फ़ोन चोरी का है या नहीं
आप ऐप का भी उपयोग करके पता कर सकते हैं फोन चोरी का है या नहीं। सबसे सबसे पहले अपने फोन में KYM – Know Your Mobile ऐप इंस्टॉल करे।
जब आप किसी फोन को उसके IMEI नंबर द्वारा सर्च करते हैं तो यह आपको फोन की स्टेटस (Invalid/ Blacklisted), Manufacturer, ब्रांड नाम और मॉडल नाम जैसे डिटेल्स दिखाता है।
जिससे आपको आसानी से पता चल जाता है कि यह फोन चोरी का है या नहीं।
imeipro.info वेबसाइट से कैसे पता करे की फोन चोरी का है या नहीं?
फोन चोरी का है या नहीं पता करने के लिए imeipro.info भी बहुत अच्छा वेबसाइट है।
सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं इसके बाद उस फोन का IMEI नंबर दर्ज करें जिस फोन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि वह फोन चोरी का है या नहीं।
इसके बाद यह आपको फोन का स्टेटस दिखायेगा जिससे आप जान पाएंगे कि वह फोन चोरी का है या नहीं।
फ़ोन का IMEI नंबर कैसे चेक करें
IMEI नंबर पता करने के कई सारे तरीके है लेकिन यहां मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं। फोन में *#06# डायल करें। आपको अपने फोन का IMEI नंबर दिख जायेगा।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कैसे पता करें फोन चोरी का है या नहीं। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आपको यह पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Phone Reset Kaise Kare
- Photo se Instagram ID kaise pata Kare
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- WhatsApp Pe Blue Tick Kaise Hataye
- PhonePe Se Google Pay Me Paise Kaise Bheje
- Image Ko WebP Me Convert Kaise Kare Online
- गूगल प्ले स्टोर काम नहीं कर रहा है, ठीक कैसे करें
- Instagram Reels Video Download Kaise Kare
- PDF Size Kaise Kam Kare
- Photo Par Name Kaise Likhe
- Gmail Ka Password Kaise Change Kare
- WhatsApp Par Delete Message Wapas Kaise Laye
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Facebook Page Delete Kaise Kare
- Mobile Backup Kaise Kare
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
Leave a Reply