PDF Edit Kaise Kare:- क्या आप अपना PDF फाइल एडिट करना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं पीडीएफ फाइल को एडिट कैसे करे? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा PDF ko edit kaise kare, पीडीएफ (PDF) का पूरा नाम Portable Document Format है। यह एक ऐसा फाइल फॉर्मेट है जिसमें आप अपने नोट (कोई भी डॉक्युमेंट) लिख सकते हैं और उसे किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
PDF फ़ाइल को ओपन करने के लिए पीडीएफ एप या एडोबी एक्रोबैट रीडर ऐप की जरूरत पड़ती है। हालांकि मैं आशा करता हूं आपको पीडीएफ के बारे में सब कुछ अच्छे से पता है तो चलिए मैं आपको बताता हूं PDF फाइल एडिट कैसे करें।
PDF Edit Kaise Kare – पीडीएफ फाइल को एडिट कैसे करे?
जब आप अपने किसी डॉक्यूमेंट का पीडीएफ बना लेते हैं या किसी इमेज का पीडीएफ बनाते हैं तो आप उसे फिर एडिट नहीं कर सकते है। उसे एडिट करने के लिए आपको एक पीडीएफ एडिट करने वाला ऐप की जरूरत पड़ती है।
इंटरनेट पर बहुत सारे PDF Edit करने वाला ऑनलाइन टूल और ऐप मौजूद है जिनका उपयोग करके आप अपने पीडीएफ को एडिट कर सकते हैं। यदि आप अपने फोन में एडोबी एक्रोबैट रीडर का उपयोग करते हैं तो आसानी से अपने PDF को एडिट कर सकते हैं।
Mobile से PDF File Edit कैसे करे
सबसे पहले अपने फोन में PDFelement ऐप को इंस्टॉल करें। पीडीएफ फाइल एडिट करने और पढ़ने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ही अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छा है।
अपने फोन में ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और सारे परमिशन को Allow करें।
इसके बाद + आइकन पर क्लिक करके अपना पीडीएफ फाइल सेलेक्ट करें। फाइल सेलेक्ट करने के बाद बैक बटन क्लिक करके ऐप के होम पेज पर आए।
यहां आपको अपनी सिलेक्टेड फाइल दिखाई देगी। फाइल के बगल में दिखाई देने वाले 3 डॉट पर क्लिक करना है।
आपके सामने एक पॉप अप आएगा जिसमें आपको Edit पर क्लिक करना है।
अब आप अपने पीडीएफ फाइल में जो कुछ भी एडिट करना चाहते हैं उसे एडिट कर सकते हैं और यह कुछ इस तरह दिखाई देगा।
अपने पीडीएफ फाइल में एडिट करने के बाद ऊपर लेफ्ट साइड में दिखाई देने वाले ✓ ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह बताए गए सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपने मोबाइल में PDF को एडिट कर सकते हैं।
इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर और भी ढेर सारे ऐप मौजूद है जिन का उपयोग करके आप अपने PDF को edit कर सकते हैं। बस आपको प्लेस्टोर से एक अच्छा सा पीडीएफ एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड करना होगा।
Online PDF Edit कैसे करे
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन टूल उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप अपने पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं।
यहां मैं आपको एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन टूल के बारे में बताने वाला हूं जिसका उपयोग करके आप आसानी से अपने पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं।
अपने फोन में अपना पसंदीदा ब्राउज़र ओपन करें और DocFly वेबसाइट पर जाए। इसके बाद आप जिस पीडीएफ फाइल को एडिट करना चाहते हैं उसे यहां अपलोड करें।
फाइल अपलोड करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करें और फिर Edit पर क्लिक करें।
अब आप अपने पीडीएफ फाइल में जो कुछ भी edit करना चाहते हैं वह आप कर सकते हैं।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया PDF Edit Kaise Kare, आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे पीडीएफ फाइल को एडिट कैसे करे।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आपको यह पोस्ट भी पढना चाहिए:
- Audio Ko Text Me Kaise Badle
- Facebook VIP Account Kaise Banaye
- Truecaller Account Delete Kaise Kare
- Facebook Video Download Kaise Kare
- WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhe
- Jio Ka Data Kaise Check Kare
- Instagram Par Unblock Kaise Kare
- Telegram Par Last Seen Kaise Chupaye
- Amazon Gift Card Balance Kaise Check Kare
- Facebook Me Language Kaise Change Kare
- PDF Ko Word Me Kaise Convert Kare
- Instagram Profile Link Copy Kaise Kare
Leave a Reply