Photo Ka Size Kaise Kam Kare:- क्या आप जानना चाहते है फोटो का साइज कैसे कम करें, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा फोटो का साइज कम कैसे करें।
आपको फोटो शेयर करने में समस्या हो रही है क्योंकि फोटो का साइज बहुत बड़ा है। हालंकि यह एक सामान्य समस्या है जिसे हम सभी समय-समय पर अनुभव करते हैं। सौभाग्य से, आप विभिन्न तरीकों का उपयोग करके अपने फोटो का साइज कम कर सकते हैं।
आप अपनी इमेज को कंप्रेस कर सकते हैं, अपनी फोटो का रिज़ॉल्यूशन बदल सकते हैं, या फोटो साइज को कम करने के लिए अपनी फोटो से मेटाडेटा हटा सकते हैं।
यहां मैं आपको तरह तरह के तरीके बताऊंगा कि फोटो का साइज कम कैसे करें। तो चलिए शुरू करते है और जानते है Photo का Size कैसे कम करें…
Photo Ka Size Kaise Kam Kare – फोटो का साइज कम कैसे करें
ऐसे कई ऑनलाइन टूल हैं जिनका उपयोग आप अपनी फोटो का साइज कम करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इन टूल का उपयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल या पीसी में कुछ भी इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपना वेब ब्राउज़र खोलकर फोटो का साइज कम कर सकते है।
नीचे स्टेप बताया गया है Photo का Size कैसे कम करें…
फोटो साइज कम करने के लिए TinyPNG का उपयोग करें
फोटो साइज कम करने के लिए TinyPNG एक बहुत ही पॉपुलर और फ्री फोटो साइज कम करने वाला वेबसाइट है। इस वेबसाइट में बस आपको केवल अपनी फोटो को अपलोड करने की आवश्यकता है और टूल आपके लिए उन फोटो का साइज कम कर देता है। आप इस टूल से एक साथ एक से अधिक इमेज का साइज कम कर सकते हैं।
इस वेबसाइट का उपयोग करके आप अपना PNG और JPG फोटो को कंप्रेस कर सकते है।
सबसे पहले TinyPNG की वेबसाइट पर जाए। जब साइट लोड हो जाती है, तो अपनी फ़ोटो अपलोड करने के लिए बीच में अपलोड आइकन पर क्लिक करें।
उन फ़ोटो को अपलोड करें जिन्हें आप कंप्रेस करना चाहते हैं। याद रखें कि आप एक बार में 20 इमेज तक अपलोड कर सकते हैं।
जब फोटो अपलोड हो जाती हैं, तो TinyPNG आपके फोटो का साइज कम करना शुरू कर देगा। फोटो का साइज कम होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए फोटो के नाम के आगे डाउनलोड पर क्लिक करे।
यदि आपने एक से अधिक फ़ोटो अपलोड किए हैं, तो अपने सभी कंप्रेस किए गए फ़ोटो को डाउनलोड करने के लिए Download all पर क्लिक करें।
अगर आपको उपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके फोटो का साइज़ कम करने में दिक्कत हो रही है, तो आप निचे दिए गए विडियो को देखकर ऑनलाइन अपने फोटो का साइज़ कम कर सकते है।
फोटो का साइज कम करने के लिए Image Smaller का उपयोग करें
फोटो का साइज कम करने के लिए यह एक और बहुत ही अच्छा और फ्री वेबसाइट है। यह साइट जेपीजी, पीएनजी, जीआईएफ और टीआईएफएफ सहित कई इमेज फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। आप इस वेबसाइट पर 50MB तक की फोटो अपलोड कर सकते हैं और उसका साइज कम कर सकते है।
सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र से Image Smaller साइट पर जाए। इसके बाद उस फोटो को सेलेक्ट करें जिस फोटो का साइज आप कम करना चाहते है।
फोटो अपलोड होने के बाद यह वेबसाइट आपके फोटो का साइज कम कर देगा। फोटो का साइज छोटा होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें।
यह वेबसाइट आपकी फोटो का ऑर्जिनल और कंप्रेस साइज को दिखाता है। इस तरह आप जान सकते हैं कि आपकी फोटो का साइज कितना छोटा हुआ है।
अगर आपको उपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके फोटो का साइज़ कम करने में दिक्कत हो रही है, तो आप निचे दिए गए विडियो को देखकर ऑनलाइन अपने फोटो का साइज़ कम कर सकते है।
फोटो का साइज कम करने के लिए Kraken का उपयोग करें
Kraken का अधिकांश सर्विस paid है, लेकिन आप इसके इमेज रीसाइज़र का उपयोग कुछ सेटिंग्स के साथ फ्री में उपयोग कर सकते हैं। इसकी फ्री सेटिंग्स बिना किसी समस्या के आपकी फोटो का साइज कम करने के लिए पर्याप्त हैं। नीचे स्टेप बताया गया है Kraken का उपयोग करके फोटो का साइज कम कैसे करें।
अपने वेब ब्राउजर में Kraken साइट खोलें। इसके बाद ऑप्टिमाइज़ेशन मोड सेक्शन में Lossless चुनें। यह आपकी फोटो का क्वालिटी खराब किए बिना फोटो का साइज कम कर देगा।
इसके बाद अपलोड आइकन पर क्लिक करें और उस फोटो को अपलोड करें जिस फोटो का आप साइज कम करना चाहते हैं।
Kraken आपकी इमेज को कंप्रेस करना शुरू कर देगा। आपको साइट के नीचे प्रोग्रेस बार भी दिखाई देगा। जब आपकी फोटो का साइज कम हो जाएगा, तो अपने कंप्यूटर या मोबाइल में फोटो को डाउनलोड करने के लिए Download File पर क्लिक करें।
फोटो का साइज कम करने के लिए Shutterstock का उपयोग करें
शटरस्टॉक अपने स्टॉक फोटो रिपॉजिटरी के लिए जाना जाता है। इसपर आपको हजारों स्टॉक फोटो मिलते है। इसके अलावा यह आपको एक ऑनलाइन इमेज रीसाइज़र भी प्रदान करती है जो कि बिलकुल फ्री है।
आप इस ऑनलाइन टूल का उपयोग करके अपनी फोटो का रिज़ॉल्यूशन भी बदल सकते हैं। यहां नीचे स्टेप बताया गया है फोटो का साइज कैसे कम करें।
अपने वेब ब्राउजर में Shutterstock Image Resizer साइट पर जाएं। साइट पर जाने के बाद Upload पर क्लिक करें और उस फोटो को सेलेक्ट करें आप जिस फोटो का साइज कम करना चाहते है।
इसके बाद अपना इमेज साइज सेलेक्ट करें। फोटो का कस्टम साइज के लिए, ड्रॉपडाउन मेनू से कस्टम ऑप्शन सेलेक्ट करें और फिर दिए गए बॉक्स में फोटो की कस्टम width और height दर्ज करें।
अंत में, आपके फोटो का साइज कम हो जाएगा। अपने फोटो को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
निचे दिए गए विडियो को देखकर आप ऑनलाइन अपने फोटो का साइज़ कम कर सकते है।
Photo Ka Size Kam Karne Wala Website
यह नीचे मैं आपको कुछ सबसे अच्छा फोटो का साइज कम करने वाला वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं। आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर आप अपने फोटो का साइज कम कर सकते हैं।
Compress Now
यह एक बहुत ही अच्छा फोटो का साइज कम करने वाला वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आप अपने फोटो का साइज बहुत ही कम कर सकते हैं। इस वेबसाइट का उपयोग करके आप अपने JPG, GIF, और PNG फोटो का साइज कम कर सकते हैं। बस आपको अपने फोटो अपलोड करनी है और यह आपके फोटो का साइज कम कर देगा।
JPEG Optimizer
यह भी एक बहुत अच्छा फोटो का साइज कम करने वाला वेबसाइट है। लेकिन इस ऐप में आप केवल अपनी JPEG फोटो का ही साइज कम कर सकते हैं। यह PNG या GIFs फाइल को सपोर्ट नहीं करता है।
Tiny PNG
इस वेबसाइट का उपयोग करके आप अपने JPG, GIF, और PNG फोटो का साइज कम कर सकते हैं। यह भी एक बहुत ही अच्छा फोटो का साइज कम करने वाला वेबसाइट है। बस आपको अपना फोटो अपलोड करना है और यह ऑटोमेटेकली आपके फोटो का साइज कम कर देगा।
Optimizilla
यह आपके JPEG, GIF, और PNG फॉर्मेट वाली फोटो का साइज कम कर सकते है। इस वेबसाइट पर आप एक साथ 20 फोटो अपलोड कर सकते हैं और यह बाड़ी बाड़ी आपके सभी फोटो को ऑटोमेटेकली कंप्रेस कर देगा जिससे फोटो की साइज कम हो जाएगी।
ImageRecycle
यह भी एक बहुत ही अच्छा फोटो का साइज कम करने वाला ऐप है। इस वेबसाइट का उपयोग करके आप अपना JPG, GIF, और PNG फोटो का साइज कम कर सकते हैं। यहां तक कि इस वेबसाइट का उपयोग करके आप अपने पीडीएफ फाइल का भी साइज कम कर सकते हैं।
Compressor.io
यदि आप अपने फोटो का साइज बहुत ही ज्यादा कम करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत ही अच्छा है। यह वेबसाइट आपके फोटो का 90% साइज कम कर सकता है। यह JPEG और PNG इमेज फॉर्मेट को सपोर्ट करता है अर्थात आप अपने JPEG और PNG फोटो का साइज कम कर सकते हैं।
फोटो का साइज कम करने वाला ऐप
यदि आप वेबसाइट का उपयोग नहीं करना चाहते हैं और अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करके फोटो का साइज कम करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे फोटो का साइज कम करने वाला ऐप उपलब्ध है। यहां नीचे मैं आपको कुछ सबसे अच्छा फोटो का साइज कम करने वाला ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं।
Photo Compress 2.0
इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो का साइज कम कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी मदद से आप अपने फोटो को रिसाइज कर सकते हैं और क्रॉप भी कर सकते हैं। ऐप आपको एक साथ बहुत सारे फोटो का साइज कम करने की अनुमति देता है।
TinyPhoto
यह भी एक बहुत अच्छा फोटो का साइज कम करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपना फोटो का साइज कम कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको अपने फोटो को कन्वर्ट करने का भी फीचर मिलता है। इस ऐप में भी आप एक साथ बहुत सारे फोटो को कंप्रेस कर सकते हैं।
Image Size
इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो को resize कर सकते हैं। जब आप अपने बड़े फोटो को resize करते हैं तो उसका फाइल साइज कम हो जाता है। आप अपने फोटो को क्रॉप भी कर सकते हैं।
QReduce Lite
इस ऐप का उपयोग करके आप अपना फोटो का साइज कम कर सकते हैं। एक बहुत ही अच्छा ऐप है जो आपको फोटो का साइज बहुत अधिक कम कर देता है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Photo का Size कैसे कम करें इसके बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
मोबाइल में फोटो की साइज कैसे कम करें?
मोबाइल में फोटो की साइज कम करने के लिए आप ऐप का उपयोग कर सकते हैं या वेबसाइट का उपयोग करके अपने फोटो का साइज काम कर सकते है। ऊपर मैंने आपको कुछ सबसे अच्छे फोटो का साइज कम करने वाले ऐप के बारे में बताया और कुछ वेबसाइट के बारे में भी, आपको जो तरीका अच्छा लगता है उसका उपयोग करके फोटो का साइज कम कर सकते हैं।
फोटो को 50KB में कैसे करें?
ऐप पोस्ट में बताए गए किसी भी ऐप या वेबसाइट का उपयोग करके अपने फोटो का साइज 50KB कर सकते हैं।
ऑनलाइन फोटो का साइज कम कैसे करें
ऑनलाइन फोटो का साइज कम करने के लिए ऊपर बताए गए पोस्ट में किसी भी वेबसाइट का उपयोग करके आप अपने फोटो का साइज कम कर सकते हैं। बस आपको अपने ब्राउजर में उन वेबसाइट पर विजिट करना है और अपने फोटो को अपलोड करना है और वेबसाइट ऑटोमेटेकली आपके फोटो का साइज कम कर देगा जिन्हें बाद में आप डाउनलोड कर सकते हैं।
मैं किसी फोटो को एमबी से केबी में कैसे कंप्रेस करूं?
आप ऑनलाइन अपने फोटो को एमबी से केबी में कंप्रेस कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऐप का भी उपयोग करके अपने फोटो का साइज कम कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने आपको कुछ सबसे अच्छा वेबसाइट और ऐप के बारे में भी बताया है जो आपके फोटो का साइज 10, 20, 50KB तक कर सकते हैं।
आखरी सोच
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Photo का Size कैसे कम करें। हालंकि फोटो का साइज कम करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं किंतु यहां मैंने आपको जो तरीका बताया वह सबसे आसान और अच्छे तरीके हैं। बस आपको पोस्ट में बताए गए वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करना है और अपना फोटो अपलोड करना है फिर वेबसाइट ऑटोमेटेकली आपके फोटो का साइज कम कर देगा।
तो इससे आसान क्या हो सकता है बस आपको अपना फोटो वेबसाइट पर अपलोड करना है और यह ऑटोमेटेकली सब काम कर देगा और बाद में आपको अपनी फोटो डाउनलोड कर लेनी है।
इसके अलावा आप अपने फोटो का साइज कम करने के लिए MS Paint का उपयोग कर सकते हैं। फोटो का साइज कम करने के लिए MS Paint भी बहुत अच्छा सॉफ्टवेयर है।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आपको यह पोस्ट भी पढने चाहिए:
- App Hide Kaise Kare – किसी भी ऐप को कैसे छुपाए
- फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे पता करें
- Photo Par Name Kaise Likhe
- App Update Kaise Kare – Play Store में ऐप अपडेट करे
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Change Kare
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye
- Instagram Password Reset Kaise Kare
- WhatsApp Pe Blue Tick Kaise Hataye
- कैसे पता करे की फोन चोरी का है या नहीं?
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- PDF Size Kaise Kam Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
Leave a Reply