Photo Ko PDF Kaise Banaye:- क्या आप फोटो से पीडीएफ बनाना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है फोटो को पीडीएफ में कैसे बदलें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
फोटो को पीडीएफ में बदलने का सबसे बड़ा फायदा है: आपका फोटो अधिक रीडेबल हो जाता है और आप फ़ाइल की क्वालिटी खोए बिना अपने PDF का साइज कम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Bina Password Ke Instagram ID Kaise Khole
आज इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड बताऊंगा मोबाइल से फोटो को PDF में कैसे बदलें।
Photo Ko PDF Kaise Banaye – मोबाइल में फोटो को पीडीएफ कैसे बनाते हैं?
आप ऑनलाइन या अपने मोबाइल का उपयोग करके अपने फोटो को PDF में बदल सकते है। यदि आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप अपने मोबाइल के इनबिल्ट फीचर का उपयोग करके किसी भी Image को PDF बना सकते है।
यहां नीचे मैने स्टेप बताया है किसी भी फोटो को पीडीएफ में कैसे कन्वर्ट करें, तो चलिए शुरू करते है और जानते है।
इसे भी पढ़ें – Gmail Account Delete Kaise Kare
मोबाइल में फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं?
अपने फोन में गैलरी ऐप को ओपन करें और उस फोटो को सिलेक्ट करें जिसे आप पीडीएफ बनाना चाहते है। इसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करें और Create PDF पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जहां आप अपने पीडीएफ फाइल को Rename कर सकते है या किसी दूसरे व्यक्ति को भेज सकते है।
अपने फोटो को PDF बनाने के लिए Save ऑप्शन पर क्लिक करें।
बस हो गया आपने सफलतापूर्वक फोटो से पीडीएफ बना लिया है।
Photo Ko PDF Kaise Banaye Online
आप ऑनलाइन फोटो को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते है। इंटरनेट पर बहुत सारी फोटो को पीडीएफ में बदलने के लिए वेबसाइट मौजूद है।
जब आप इमेज को पीडीएफ में बदलने के लिए इन वेबसाइट का उपयोग करते है, तो आपको अपने फोन में अलग से कोई ऐप इंस्टॉल नहीं करना पड़ता है।
बस आपको अपने फोन में इमेज को पीडीएफ में बदलने के लिए इन वेबसाइट को ओपन करना है और अपना फोटो अपलोड करना है। इसके बाद वेबसाइट ऑटोमेटिकली आपके फोटो को पीडीएफ में बदल देगा।
यहां नीचे स्टेप बताया गया है ऑनलाइन फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं।
सबसे पहले अपने फोन में iLovePDF वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद Select JPG Images ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर अपना वह फोटो सिलेक्ट करें जिसे आप पीडीएफ बनाना चाहते है। इसके बाद Convert to PDF पर क्लिक करें।
अब यह वेबसाइट ऑटोमेटिकली आपके फोटो को पीडीएफ फाइल में बदल देगा। फाइल को डाउनलोड करने के लिए Download PDF पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल में फोटो का PDF डाउनलोड हो जायेगा। किसी भी फोटो का पीडीएफ बनाने का यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है। आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से फोटो का पीडीएफ बना सकते है।
ऐप से फोटो को PDF कैसे बनाएं
ऐप से फोटो को पीडीएफ बनाने के लिए आप अपने फोन में PDF maker ऐप को इंस्टॉल कर सकते है। ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और CONTINUE पर क्लिक करें।
इसके बाद + SELECT IMAGES ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद सभी परमिशन को Allow करें और उस फोटो को सिलेक्ट करें जिसे आप पीडीएफ में बदलना चाहते है। फोटो सिलेक्ट करने के बाद IMPORT पर क्लिक करें।
अगले पेज में आपको कुछ कस्टमाइजेशन सेटिंग्स (क्रॉप, फिल्टर, कंट्रास्ट, ब्राइटनेस आदि) मिलेगी। फोटो को अपने अनुसार कस्टमाइज करने के बाद DONE पर क्लिक करें।
अगले पेज में आपको CONVERT TO PDF ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जायेंगे बस आपको CONVERT पर क्लिक करना है।
बस इतना करने के बाद आपके फोन में फोटो का पीडीएफ बनकर सेव हो जायेगा।
आखरी सोच
आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया फोटो को PDF कैसे बनाये। यहां मैने को 3 तरीको से से फोटो को पीडीएफ में बदलने का तरीका बताया। आप किसी भी तरीके का उपयोग करके आपके इमेज को पीडीएफ में कन्वर्टर कर सकते है।
आशा करता हूं इस पोस्ट ने आपको अपने फोटो को पीडीएफ में बदलने में मदद की। छोटा सा निवेदन है अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये आर्टिकल भी पढना चाहिए:
- Mobile Phone Chori ka Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
- गूगल प्ले स्टोर काम नहीं कर रहा है, ठीक कैसे करें
- Instagram Reels Download Kaise Kare
- PDF Size Kaise Kam Kare
- Instagram Business Account Ko Personal Kaise Kare
- Block Number Ko Unblock Kaise Kare
- Instagram Ko Business Account Kaise Banaye
- Call Forwarding Kaise Kare
- Block Number Ko Unblock Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Jio Tune Kaise Set Kare
- Instagram Par Like Kaise Badhaye
- Mobile Backup Kaise Kare
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- Mera Email ID Kya Hai कैसे पता करे
- Phone Reset Kaise Kare
Leave a Reply