क्या आप जानना चाहते है स्नैपचैट से डिलीट हुए फोटो कैसे वापस लाएं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद स्नैपचैट काफी पॉपुलर हो गया है।
स्नैपचैट से आप फोटो क्लिक कर सकते है वीडियो बना सकते है और उन्हें अन्य सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपनी फोटो को अधिक सुंदर और फनी बनाने के लिए वीडियो और फोटो पर फ़िल्टर लगा सकते हैं।
हालंकि यदि आपने गलती से Snapchat से फोटो और वीडियो डिलीट कर दिया है और अभी आप इसे रिकवर करना चाहते है, तो आप ऐसा कर सकते है।
कुछ तरीके है जिनका उपयोग करके आप आपने स्नैपचैट से डिलीट हुए फोटो वापस ला सकते है।
Snapchat से डिलीट हुए फोटो कैसे वापस लाएं?
स्नैपचैट से डिलीट हुए फोटो वापस लाने के बहुत सारे तरीके है। आप Cache Files या Snapchat सेटिंग्स में जाकर Snapchat से डिलीट फोटो रिकवर कर सकते है।
Cache Files से स्नैपचैट से डिलीट हुए फोटो कैसे वापस लाएं?
यदि आप एंड्रॉयड फोन उपयोग करते है तो स्नैपचैट से डिलीट हुए फोटो को वापस लाने के लिए इस तरीके का उपयोग कर सकते हैं। एंड्रॉइड फोन में एक बहुत ही मस्त फीचर है जो प्रत्येक ऐप के लिए कैश मेमोरी रखने की सुविधा देता है।
इसलिए, यदि आपका कोई डाटा डिलीट हो जाता है तो आप फिर भी आप Cache Files में जाकर अपना डाटा रिकवर कर सकते है।
- सबसे पहले फाइल मैनेजर ऐप खोलें।
- फिर Android फ़ोल्डर खोलें।
- इसके बाद Data फ़ोल्डर खोलें और com.snapchat.android फ़ोल्डर को ओपन करें।
- अपने वीडियो और फ़ोटो को वापस लाने के लिए Cache फ़ोल्डर पर क्लिक करे।
- यहां आपको received_image_snap नाम का Folder दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। अब आप अपने सारे Snapchat Deleted Photo देख सकते है और उनको रिकवर कर सकते है।
Snapchat Deleted Photo वापस कैसे लाये (ऐप का उपयोग करके)
सबसे पहले अपने फोन में Snapchat ऐप को ओपन करें और अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
इसके बाद फिर Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। बस आपको पेज को नीचे स्क्रॉल करना है और My Data ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अगले पेज में Include your Memories and other saved Media ऑप्शन में ऑन करें और Next पर क्लिक करें।
इसके बाद Filter your export by date range (optional) ऑप्शन को डिसेबल कर दे और Submit बटन कर क्लिक करें।
आपके Snapchat Account का जितना भी डाटा है उसका फ़ाइल बनना स्टार्ट शुरू हो जाएगा।
जब फ़ाइल पूरी तरह से रेडी हो जायेगा तो स्नैपचैट की तरफ से 24 घंटों के अंदर एक डाटा डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। उस फाइल को डाउनलोड करें जिसमे अपका Snapchat Deleted Photo भी होगा।
फाइल को डाउनलोड करने के बाद अपना Snapchat Deleted Photo को देखने के लिए Zip File को Extrat करना होगा।
आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया Snapchat से डिलीट हुए फोटो कैसे वापस लाएं। आशा करता हूं इस पोस्ट ने आपको अपना Snapchat delete photo recover करने में मदद की।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Conference Call Kaise Kare
- YouTube Channel Kaise Banaye
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- WhatsApp पर Location कैसे भेजे, लाइव लोकेशन
- App Update Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- App Hide Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Phone Reset Kaise Kare
- Instagram Account Private Kaise Kare
- Mobile Backup Kaise Kare
Leave a Reply