Truecaller Me Recording Kaise Kare:- क्या आप अपने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है लेकिन आपके फोन में कॉल रिकॉर्डिग का फीचर नही है, तो चिंता न करें। यदि आप अपने फोन में Truecaller ऐप का उपयोग करते है, तो आप Truecaller से call recording कर सकते है।
लेकिन आपको पता नही है Truecaller से call recording कैसे करें तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Truecaller में auto call recording कैसे करें।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Truecaller में call recording कैसे करें…
Truecaller Me Recording Kaise Kare
Truecaller एक बहुत ही पॉपुलर कॉलर आईडी ऐप है। अगर आपके फोन पर कोई unknown call आता है तो यह ऐप आपको यह पता लगाने में मदद करता है कि आपको किसने फोन किया है।
यह दुनिया भर के करोड़ लोगों का पसंदीदा कॉलर आईडी ऐप है। अगर आपके फोन में बहुत सारे स्पैम कॉल और मैसेज आते है तो आप इस ऐप से उनको ब्लॉक भी कर सकते है। इसके अलावा इसमें आपको बहुत सारे फीचर भी मिलते है जिसमे कॉल रिकॉर्डिंग भी शामिल है।
इसके कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का उपयोग करके आप Outgoing और Incoming Calls को रिकॉर्ड कर सकते है।
अगर आपके फोन में बिल्ट इन कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नही है और आप ट्रूकॉलर ऐप का उपयोग करते है, तो आपको अलग से अपने फोन में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नही है। आप ट्रूकॉलर एप का उपयोग करके कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Truecaller से कॉल रिकार्ड करने के लिए नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें:
अगर आपका फोन का एंड्रॉइड वर्जन 10 या इसके बाद काहै तो आपको अपने फोन की Settings >> Accessibility में जाकर Truecaller call recording को एक्सेसिबिलिटी की अनुमति दें।
यह ऑप्शन कुछ फोन में यह सेटिंग >> एक्सेसिबिलिटी >> इंस्टॉल की गई सर्विसेस या डाउनलोड किए गए ऐप्स में रहता है।
बताए गए ऑप्शन को ऑन करने के बाद जब आपके फोन पर कॉल आता है या आप किसी को कॉल करते है, तो आपको कॉल रिकॉर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। Truecaller में call record करने के लिए रिकॉर्ड बटन को टैप करें।
Auto call recording करने के लिए Settings पर क्लिक करे। यहां आपको Call Recording का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर Enable वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। इस तरह आप Automatically Truecaller Call Recording कर सकते है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Truecaller में call recording कैसे करें। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Conference Call Kaise Kare
- YouTube Channel Kaise Banaye
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- App Update Kaise Kare
- App Hide Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Phone Reset Kaise Kare
- Mobile Backup Kaise Kare
Leave a Reply