क्या आप किसी को WhatsApp पर live Location भेजना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। इस का उपयोग करके आप किसी को भी मैसेज भेज सकते है, फोटो और वीडियो भेज सकते है, किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट भेज सकते है और सबसे अच्छी बात आप व्हाट्सएप से अपना लाइव लोकेशन भी भेज सकते है।
हालंकि यदि आपको पता नही है WhatsApp पर live Location कैसे शेयर करते है, तो चिंता करने की जरूरत नही है। यहां मैं आपको बताने वाला हूं WhatsApp पर Live Location कैसे Send करे।
तो चलिए शुरू करते है…
WhatsApp पर Location कैसे भेजे, लाइव लोकेशन
यदि आप किसी को व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन भेजना चाहते है, तो व्हाट्सएप्प मैसेंजर में आपको फोटो, वीडियो के साथ लोकेशन भेज वाला फीचर भी मिलता है। व्हाट्सएप के इस फीचर का उपयोग करके आप किसी को भी अपनी Current और लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है।
जब आप व्हाट्सएप से अपना लाइव लोकेशन शेयर करते हैं तो तो दूसरा व्यक्ति आपके उस लोकेशन पर आसानी से पहुंच जाएगा।
आप जिस पर्सन को अपना लाइव लोकेशन भेजना चाहते हैं WhatsApp में जाए और उसका चैट ओपन करें। फिर पिन ऑप्शन पर क्लिक करे और लोकेशन पर क्लिक करें।
नीचे डिटेल में स्टेप बताया गया है WhatsApp पर Location कैसे भेजे:
सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें। इसके बाद उस पर्सन का चैट ओपन करें जिसको आप अपना व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन भेजना चाहते है।
इसके बाद अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक करें जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन ए जायेंगे जिसमे आपको Location ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Send your current location ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपका करेंट लोकेशन व्हाट्सएप पर सेंड हो जायेगा। इस तरह बताए गए सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप WhatsApp पर live Location भेज सकते है।
इसके अलावा आप Share live location पर क्लिक करके भी अपना लाइव लोकेशन सेंड कर सकते है। जब आप Share live location भेजते है, तो आप Time Select कर सकते है – 15 Minutes, 1 Hour और 8 Hours
इतना समय बाद यह अपका live location ऑटोमेटिकली हट जाती है। Time सेलेक्ट करने के बाद Send Icon पर क्लिक करें।
आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया WhatsApp पर live Location कैसे भेजे। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना न भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhe
- BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
- WhatsApp Me Background Change Kaise Kare
- WhatsApp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye
- WhatsApp Pe Blue Tick Kaise Hataye
- WhatsApp Me Two-Step Verification Kaise Kare
- WhatsApp Par Last Seen Kaise Chupaye
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- New Phone Me WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare
- WhatsApp Par Delete Message Wapas Kaise Laye
- Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare
Leave a Reply