क्या आप जानना चाहते हैं WhatsApp पर नंबर कैसे save करते है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करते हैं।
यदि आप व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए नए हैं, तो इसकी फीचर आपको भ्रमित कर सकते हैं। यह एक बहुत ही पॉपुलर मैसेजिंग ऐप हैं। जिसे बड़े से लेकर बूढ़े तक इस्तेमाल करते है। यदि आप किसी यूज़र के साथ व्हाट्सएप पर बात करना चाहते है, तो सबसे पहले उस यूजर का व्हाट्सएप नंबर अपने फोन में सेव करना होगा।
लेकिन आपको पता नही है व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करते हैं। तो चिंता ना करें यहां मैं आपको बताने वाला हूं WhatsApp पर नंबर कैसे सेव करते हैं।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है व्हाट्सएप में कांटेक्ट नंबर कैसे सेव करें?
WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
यह लेख आपको बताएगा कि सभी उपलब्ध डिवाइस (एंड्रॉयड, आईफोन और कंप्यूटर व्हाट्सएप) में व्हाट्सएप में नए नंबर कैसे जोड़े जाएं। यहां नीचे स्टेप बताया गया है WhatsApp में नंबर कैसे Save करें।
एंड्राइड मोबाइल में WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
अपने Android मोबाइल में नंबर save करना बहुत ही आसान है। आप आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने व्हाट्सएप में नंबर सेव कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप एप्प ओपन करें। नीचे दाएं कोने में Message आइकन टैप करें।
जैसे ऐसे ही आप मैसेज आइकॉन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको New Contact पर क्लिक करना है।
अब मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे आप अपने व्हाट्सएप में सेव करना चाहता है। फोन नंबर को सेव करने के लिए फोन नंबर दर्ज करें और व्यक्ति का नाम दर्ज करें। इसके बाद सही बटन पर क्लिक करें।
आप फोन नंबर को अपने डिवाइस, सिम कार्ड या अपनी क्लाउड सर्विस में save कर सकते हैं। आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी जगह अपने फोन नंबर को सेव कर सकते हैं मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि आप अपने नंबर को क्लाउड सर्विस यानी अपने गूगल अकाउंट में सेव करें।
अगर कोई आपको मैसेज में फोन नंबर भेजता है, तो आप सीधे Save Contact बटन दबाकर कांटेक्ट नंबर को सेव कर सकते हैं।
आईफोन से व्हाट्सएप में नए संपर्क कैसे जोड़ें
यदि आप आईफोन का उपयोग कर रहे हैं और अपने आईफोन में व्हाट्सएप पर नंबर सेव करना चाहते हैं तो प्रोसेस बहुत आसान है और यह लगभग एक समान है। कि चलिए मैं आपको बताता हूं iPhone में व्हाट्सएप में नंबर सेव कैसे करें।
सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करो। व्हाट्सएप ओपन करने के बाद चैट सेक्शन में जाए। इसके बाद ऊपर दाएं कोने पर New Message आइकन टैप करें।
फिर New Contact ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद उस व्हाट्सएप यूजर का नंबर और उसका नाम डालकर save बटन पर क्लिक करें।
यदि आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मैसेज प्राप्त हुआ है जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है, तो आप उन्हें सीधे मैसेज से अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ सकते हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप में नया नंबर कैसे Add करें
यदि आपके व्हाट्सएप पर आपके दोस्तों के साथ एक ग्रुप चैट है, तो यह जानना आवश्यक है कि व्हाट्सएप ग्रुप में नए नंबर को कैसे जोड़ा जाता है। यहां नीचे स्टेप बताया गया है व्हाट्सएप ग्रुप में नया नंबर कैसे जोड़े।
सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें इसके बाद उस व्हाट्सएप ग्रुप में जाए जिसमें आप नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं।
इसके बाद ग्रुप नाम पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको Add पर क्लिक करना है।
ग्रुप में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए अपनी कांटेक्ट लिस्ट से किसी नंबर को सेलेक्ट करें और फिर Add पर क्लिक करें।
इसके अलावा ग्रुप में नए लोगों को जोड़ने के लिए आप एक invite link भेज सकते है और ग्रुप में नए लोग शामिल कर सकते हैं।
पुराने फोन से व्हाट्सएप में नंबर सेव कैसे करें
यदि आपने फिलहाल कोई नया फोन खरीदा है और अपने पुराने फोन से व्हाट्सएप नंबर को नए फोन में सेव करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है आप अपने नंबर को गूगल अकाउंट में sync कर ले यानी कि आप अपने नंबर को गूगल अकाउंट में सेव करें।
जब आप अपने नंबर को गूगल अकाउंट में सेव करते हैं और उस गूगल अकाउंट को नए मोबाइल में लॉगिन करते हैं तो आपकी सभी कांटेक्ट आपके फोन में दिखाई देने लगती है और व्हाट्सएप में लॉग इन करने के बाद आपकी सारी कॉन्टेक्स्ट व्हाट्सएप में भी आ जाएंगे।
यदि आप अपने सभी व्हाट्सएप चैट को अपने पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप अपने व्हाट्सएप चैट को बैकअप कर सकते हैं। और जब आप अपने व्हाट्सएप को नए फोन में लॉगिन करते हैं तो आपको Restore चैट का ऑप्शन दिखाई देगा। आप Restore पर क्लिक करके अपने सभी पुराने चैट को नए मोबाइल में रिस्टोर कर सकते है।
बस हो गया आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर कैसे सेव करें (WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain), आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करते हैं। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आपको यह पोस्ट भी पढने चाहिए:
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
- App Hide Kaise Kare – किसी भी ऐप को कैसे छुपाए
- App Update Kaise Kare – Play Store में ऐप अपडेट करे
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाए
- Instagram Ka Password Kaise Change Kare
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Mobile Phone Chori ka Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- WhatsApp Pe Blue Tick Kaise Hataye
- Photo Par Name Kaise Likhe
- PDF Size Kaise Kam Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
Leave a Reply