YouTube Update Kaise Kare:- क्या आपके मोबाइल में यूट्यूब अपडेट मांग रहा है और इसे ठीक करने के लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है यूट्यूब अपडेट कैसे करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा यूट्यूब अपडेट मांग रहा है कैसे ठीक करें।
यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग पालटेफॉर्म है। यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग करते है, तो उसमे यूट्यूब पहले से ही मौजूद रहता है। हालंकि सभी एंड्रॉयड मोबाइल में यूट्यूब पहले से ही इंस्टॉल रहता है।
इसे भी पढ़ें – Instagram Par Swipe Reply Kaise Kare
यूट्यूब पर आप किसी भी तरह की वीडियो देख सकते है। कई ऐसे यूजर है जो अपने दिन का आधे से अधिक समय यूट्यूब पर ही बिताते है और सारा दिन यूट्यूब पर वीडियो देखते रहते है।
इसके अलावा यदि हमें कुछ भी सवाल पूछना होता है, तो गूगल के बाद यूट्यूब पर ही सर्च करते है। साथ ही हम मूवी देखने और गाना सुनने के लिए यूट्यूब का ही उपयोग करते है।
कई ऐसे यूट्यूब यूजर है जो यूट्यूब पर चैनल बनाकर महीने का लाखों कमा रहे है। अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है, तो यहां एक गाइड है – YouTube Channel Kaise Banaye और YouTube Se Paise Kaise Kamaye
तो चलिए बिना बकवास किए अपने आर्टिकल को शुरू करते है और जानते है यूट्यूब अपडेट कैसे करें।
YouTube Update Kaise Kare – यूट्यूब अपडेट कैसे करते है
यूट्यूब अपडेट करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर उसे बहुत ही आसानी से अपडेट कर सकते है। यूट्यूब को अपडेट करने से आपको उसमे नए नए फीचर मिलते है और सारे bugs भी ठीक हो जाते है।
लेकिन यदि आपका यूट्यूब ऐप अपडेट नहीं हो रहा है तो यहां मैं आपको कुछ कारण बताऊंगा आपका यूट्यूब अपडेट क्यों नही हो रहा है। जिन्हे फॉलो करके आप अपना यूट्यूब ऐप अपडेट कर पाएंगे।
यहां नीचे स्टेप बताया गया है यूट्यूब अपडेट कैसे करते है…
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें। इसके बाद सर्च बॉक्स में YouTube सर्च करें।
अब आपको अपने यूट्यूब ऐप के बगल में Update बटन दिखाई देगा। यदि आपके फोन में यूट्यूब का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल है तो आपको Update की जगह Open दिखाई देगा।
अपने यूट्यूब ऐप को अपडेट करने के लिए Update पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपके फोन में यूट्यूब ऐप अपडेट होने लगेगा और कुछ ही मिनटों में यूट्यूब ऐप अपडेट हो जाएगा।
Jio फोन में YouTube Update Kaise Kare
किसी भी जियो फोन में यूट्यूब मिल जाता है। लेकिन यदि आपके जियो फोन में यूट्यूब अपडेट मांग रहा है, तो आप अपने जिओ फोन में यूट्यूब ऐप को अपडेट कर सकते है।
नीचे स्टेप बताया गया है जियो फोन में यूट्यूब अपडेट कैसे करते है।
अपने Jio फोन में Jio Store ऐप को ओपन करें और YouTube ऐप को खोजे। आपको YouTube ऐप के ऊपर Uninstall दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। आपके फोन से यूट्यूब ऐप डिलीट हो जायेगा।
अब फिर से Jio Store में जाकर Youtube App को इनस्टॉल करें। आपका यूट्यूब ऐप पहले की तरह चलने लगेगा।
यदि आपके जियो फोन में फिर भी यूट्यूब ऐप नहीं चल रहा है तो आपको अपने जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा। अपने फोन की सैटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
YouTube Update और Install नही हो रहा है कैसे ठीक करें
यदि आपके फोन में यूट्यूब इंस्टॉल नहीं हो रहा है या अपडेट नहीं हो रहा तो नीचे कुछ स्टेप बताए गए जिन्हे फॉलो कर सकते हैं और अपने फोन में यूट्यूब अपडेट कर सकते हैं।
अपने फोन को रिस्टार्ट करें
अपने फोन को चालू बंद करें। फोन के एक साधारण रीस्टार्ट से अधिकांश समस्याओं का समाधान हो जाता है। फोन को रीस्टार्ट करने के बाद Youtube को इंस्टॉल या अपडेट करने का प्रयास करें और देखें कि यह आपके लिए काम करता है या नहीं।
Wi-Fi चालू करें
डिफ़ॉल्ट रूप से, Play Store एप्लिकेशन केवल वाई-फाई पर डाउनलोड और अपडेट करने के लिए सेट रहते है। एक बार अपने फोन को फास्ट इंटरनेट कनेक्शन वाली वाईफाई से अपने फोन को कनेक्ट करें।
अपने फोन में इंटरनेट चेक करें
आपके एप्लिकेशन अपडेट नहीं होने का एक प्रमुख कारण यह है कि आपके स्मार्टफोन में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। अपने इंटरनेट कनेक्शन को चेक करने के लिए Fast.com वेबसाइट खोलें कि आपको अच्छी स्पीड मिल रही है या नही।
अपने फोन को Airplane mode करें
एक बार अपने फोन को Airplane mode में डालकर देखे। यदि आपके मोबाइल इंटरनेट से संबंधित कोई समस्या है और Airplane mode पर स्विच करने से नेटवर्क सेटिंग इन मुद्दों को ठीक कर देगी। ऐसा करने से यह आपके सबसे नजदीक के मजबूत नेटवर्क कनेक्शन या टेलीकॉम टावर से कनेक्ट हो जाएगा।
Storage Check करें
अपने फोन की सेटिंग में जाएं और स्टोरेज पर क्लिक करें। देखें कि आपके डिवाइस में कितना स्टोरेज उपलब्ध है। स्टोरेज की समस्या के कारण अपडेट की समस्या भी हो सकती है, इसलिए यह हमेशा सलाह दी जाती है कि अपने फोन में कम से कम 1GB फ्री स्टोरेज रखें।
अपने ऐप का Cache and Data Clear करें
यदि आपका यूट्यूब ऐप अपडेट नहीं हो रहा है, तो आप अपने प्ले स्टोर का डाटा और cache क्लियर करके देखे। हो सकता है आपका प्रॉब्लम फिक्स हो जाए।
ऐप को थोड़ी देर दबाए रखें। आपको App Info ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें। फिर Storage पर जाएं और वहां से Cache और Data क्लियर करें।
अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करें
अगर ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके भी आपकी समस्या समाधान नहीं हुआ है, तो आप अपने फोन को रिसेट कर सकते है। फोन को रिसेट करने के बाद आपकी फोन में होने वाली सभी समस्या ठीक हो जायेगी। साथ ही आपके फोन में यूट्यूब ऐप भी अपडेट होने लगेगा।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया यूट्यूब अपडेट कैसे करें (YouTube Update Kaise Kare)… आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए यूट्यूब अपडेट मांग रहा है कैसे ठीक करें। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
- Jio Ka Number Kaise Nikale
- App Hide Kaise Kare – किसी भी ऐप को कैसे छुपाए
- App Update Kaise Kare – Play Store में ऐप अपडेट करे
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- Play Store Ki ID Kaise Banaye
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale
- Instagram Ka Password Kaise Change Kare
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- PDF Size Kaise Kam Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
Leave a Reply