IRCTC User ID Kaise Banaye:- क्या आप इंटरनेट IRCTC पर अकाउंट बनाना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाएं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
IRCTC की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रेन का टिकट बुक कर सकते है। यह रेल मंत्रालय की तरफ से शुरू की गई ई-टिकटिंग सेवा है। लेकिन IRCTC का उपयोग करके टिकट काटने के लिए पहले आपको IRCTC पर अकाउंट बनाना होगा।
यदि आपको पता नहीं है आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाया जाता है, तो चिंता ना करें। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाएं, तो चलिए शुरू करते है और जानते है आईआरसीटीसी का यूजर आईडी कैसे बनाएं…
IRCTC क्या है?
IRCTC भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी हैं जिसपर है फ्री में IRCTC account बनाकर ऑनलाइन ट्रेनों के टिकट बुकिंग कर सकते है।
IRCTC का पूरा नाम “Indian Railways Catering and Tourism Corporation” है। इसकी स्थापना 27 September 1999 को हुई थी।
IRCTC की स्थापना के बाद से ट्रेन कि टिकट बुक करना बहुत आसान हो गया है। जब आप IRCTC पर अपना अकाउंट बना लेते है, तो आपको लंबी लाइन में खड़े होकर टिकट काटने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आप घर बैठे ऑनलाइन IRCTC से टिकट बुकिंग कर सकते है। लेकिन जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया अगर आप IRCTC से टिकट बुक करना चाहते है, तो पहले आपको IRCTC User ID बनाना होगा।
तो चलिए अब हम आपको बताते है आईआरसीटीसी का यूजर आईडी कैसे बनाएं, आईआरसीटीसी पर User ID बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
IRCTC User ID Kaise Banaye
आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है, आप कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके IRCTC account बना सकते है। यहां नीचे स्टेप बताया गया है आईआरसीटीसी में यूजर आईडी कैसे बनाएं…
सबसे पहले ब्राउज़र मे IRCTC कि वेबसाइट irctc.co.in को ओपन करे। यहां आप 3 स्टेप में IRCTC पर अकाउंट बना सकते है।
जब आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते है, तो आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे कुछ Basic Details भरनी होती है।
- User Name – आपको अपने IRCTC अकाउंट के लिए एक User Name देना होगा। आपका यूजरनेम यूनिक होना चाहिए और 3 से 10 केरेक्टर के बीच होना चाहिए।
- Password – आपको अपने अकाउंट के लिए एक पासवर्ड देना होगा। आपका पासवर्ड कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 15 अक्षर का होना चाहिए।
- Confirm Password – अपने पासवर्ड को फिर से लिखें।
- Preferred Language – अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट करे, जैसे हिंदी, English
- Security Question – इसमें आप किसी भी प्रश्न को सेलेक्ट करे जैसे “What Is Your Pet Name” और इसका एक उत्तर डाले:- tomy (कुछ भी)
इसके बाद Continue पर क्लिक करें। अगले पेज में आपको अपना Personal Details भरना होगा।
- First Name – अपना पहला नाम लिखें।
- Middle Name – अपना मिड नाम लिखें।
- Last Name – अपना टाइटल लिखें।
- Occupation – आप किस फील्ड में काम करते है उसे सेलेक्ट करे जैसे, सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी या विद्यार्थी आदि।
- Date of Birth – अपना जन्म तारीख सेट करे।
- Marital status – अगर आप शादी शुदा है तो Married को चुने अन्यथा Unmarried को सेलेक्ट करे।
- Nationality – यहां India को सेलेक्ट करे।
- Gender – आप पुरुष है तो Male और महिला है तो Female सेलेक्ट करे।
- Email – अपना Email ID भरे।
- Mobile Number – अपना मोबाइल नंबर इंटर करें।
- Select Nationality – इसमें फिर से India सेलेक्ट करें।
इसके बाद Continue पर क्लिक करें। आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Address डिटेल्स भरना होगा।
- Flat /Door/ Block No – अपने मकान का नंबर डालें।
- Street/Lane – अपने कॉलोनी या रोड का नाम डालें जहा आप रहते है।
- Area/Locality – अपने क्षेत्र का नाम डालें।
- Pin Code – अपना पिन कोड डालें।
- State – आप जिस राज्य में रहते है उसे सेलेक्ट करे।
- City/Town – अपना शहर सेलेक्ट करे।
- Post Office – अपने एरिया का पोस्ट ऑफिस सेलेक्ट करें।
- Captcha Code – कैप्चा कोड को सही से भरे।
सभी जानकारी सही से भरने के बाद Terms And Condition को चेक करके REGISTER पर क्लिक करे।
आपने IRCTC पर Account बनाते समय जो ईमेल आईडी दिया था उसपर आपको एक मेल प्राप्त होगा। इसलिए ईमेल चेक करे और मेल को ओपन करे फिर लिंक पर क्लिक करे। आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा।
बस आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर अपने IRCTC Account में लॉगिन करना है। उसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
आखरी सोच
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया आईआरसीटीसी यूजर आईडी कैसे बनाते हैं, आशा करता हूँ इस पोस्ट ने आपको जानने में मदद की IRCTC यूजर आईडी कैसे बनाएं…, तो कुछ इस तरह पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो करके IRCTC account बना सकते है।
अगर IRCTC पर अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे कॉमेंट जरूर करे। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
- Mobile Phone Chori ka Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
- Phone Reset Kaise Kare
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- App Hide Kaise Kare
- Jio Caller Tune Kaise Hataye
- Conference Call Kaise Kare
- Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye
- Mobile Update Kaise Kare
- Call Forwarding Kaise Kare
- Instagram Reels Video Download Kaise Kare
- PDF Size Kaise Kam Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Facebook Page Delete Kaise Kare
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
Leave a Reply