Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare:- क्या आप जानना चाहते हैं गूगल प्ले स्टोर में सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा गूगल प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें।
Google Play Store दुनिया भर में बहुत पॉपुलर है, लेकिन कभी-कभी यूजर को मोबाइल लैगिंग, स्लो सर्च और स्लो डाउनलोड जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो ऐसे में प्ले स्टोर को ठीक से चलाने के लिए प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री डिलीट करना जरूरी है।
ये तो आम समस्या है जो यूजर Play Store के साथ करते हैं, लेकिन इसे जाने दें आप यहां हैं इसका मतलब है कि आप भी जानना चाहते है Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare.
Google Play Store में आपके सर्च किए ऐप की हिस्ट्री को सेव करके रखने की क्षमता है, लेकिन यदि आप अपने Play Store की सर्च डिलीट करना चाहते है, तो ऐसा कर सकते है। यहां मैं आपको बताऊंगा प्ले स्टोर में सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare…
Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare – प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें
गूगल प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री डिलीट करना बहुत ही आसान है आप 1 मिनट के अंदर अपनी गूगल प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते है। नीचे स्टेप बताया गया है Play Store ki search history kaise delete kare…
सबसे पहले Play Store खोलें और Profile पर क्लिक करें। फिर Settings >> General >> Account and device preferences पर क्लिक करें। इसके बाद पेज को स्क्रॉल करके Clear device search history पर क्लिक करें। आपकी गूगल प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जायेगी।
प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए यह स्टेप है। अगर आप ठीक से समझ नहीं पा रहे हैं तो नीचे डिटेल में फोटो के साथ स्टेप बताया गया है प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें।
Play Store खोलें फिर Profile Icon पर क्लिक करें
सबसे पहले, आपको अपना प्ले स्टोर ऐप खोलना होगा और फिर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा जो नीचे फोटो में दिखाया गया है।

फिर “Settings” पर क्लिक करें
Profile Icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे Option खुल जायेंगे। आपको Setting ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि निचे फोटो में दिखाया गया है।

अब “General” ऑप्शन पर क्लिक करें
जब आप सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां आपको General पर क्लिक करना है। आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

फिर “Account and device preferences” विकल्प चुनें
अब Play Store सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए “Account and device preferences” ऑप्शन पर क्लिक करें।

नीचे स्क्रॉल करें और “Clear device search history” ऑप्शन पर क्लिक करें
अब एक नया पेज खुल जाएगा, पेज को नीचे स्क्रॉल करें और “Clear device search history” ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसा कि आप नीचे दी गई स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

फिर से “Clear History” ऑप्शन पर क्लिक करें
अंत में, एक नया पॉप अप खुल जाएगा जिसमें आपको फिर से Clear History पर क्लिक करना है। नीचे दी गई फोटो में आप देख सकते है।

Play Store की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए ये स्टेप हैं। यदि आपको अभी भी कोई संदेह है तो मैंने आपके लिए एक वीडियो भी इस पोस्ट में दिया है। बस इसे देखें और आशा करता हूं आप आसानी से अपने प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री डिलीट कर पाएंगे।
आशा करता हु इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें। छोटा सा निवेदन है अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Conference Call Kaise Kare
- YouTube Channel Kaise Banaye
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- गूगल प्ले स्टोर काम नहीं कर रहा है, ठीक कैसे करें
- App Update Kaise Kare
- App Hide Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Phone Reset Kaise Kare
- Mobile Backup Kaise Kare
Leave a Reply