WhatsApp Notification Hide Kaise Kare:- क्या आप इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं व्हाट्सएप नोटिफिकेशन कैसे छुपाते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा WhatsApp Notification Hide कैसे करें।
व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर मैसेजिंग एप है जिसे लगभग हर कोई अपने फोन में उपयोग करता है। लेकिन जब आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन नहीं रहते हैं फिर भी कोई व्हाट्सएप पर मैसेज करता है तो आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होता है।
अगर आप इस नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इस पोस्ट में बताएंगे स्टेप को फॉलो करें और जानें WhatsApp Notification Hide Kaise Kare, तो चलिए शुरू करते हैं।
WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
अगर आप व्हाट्सएप पर आने वाले नोटिफिकेशन से परेशान है तो आप इन्हें हाइड कर सकते हैं। आज इस पोस्ट में आपको दो तरीके बताऊंगा व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को कैसे छुपाए।
आप किसी भी तरीके का उपयोग करते हैं व्हाट्सएप पर आने वाले नोटिफिकेशन को हाइड कर सकते हैं। लेकिन जब आप व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को हाइड कर देते हैं और कोई आप को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता है तो आपको पता नहीं चलेगा।
आप जब व्हाट्सएप को ओपन करेंगे तब आपको पता चलेगा कि किसने आपको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा है।
नीचे स्टेप बताया गया है WhatsApp notification hide कैसे करें…
मैथड 1: WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को हाइड करने का यह सबसे आसान तरीका है।
अपने फोन में व्हाट्सएप पर थोड़ी देर टैप करके रखें और App Info ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां आपको Notification का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
इसके बाद Show Notification के ऑप्शन को Off करे।
मैथड 2: WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करें। इसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें।
अब Notification के आप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद चैटिंग करते समय भी साउंड ऑफ रखना चाहते है तो Notification tone को ऑफ करे।
Message सेक्शन में Notification tone पर क्लिक करके Silent या None को चुने।
Vibrate ऑप्शन में Off सेलेक्ट करे।
Popup notification के ऑप्शन पर क्लिक करके No popup को सेलेक्ट करे।
Light ऑप्शन पर क्लिक करके None कों सेलेक्ट करे।
इस तरह बताएंगे स्टेप को फॉलो करके आप अपने व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को हाइड कर सकते हैं।
आशा करता हूं इस पोस्ट ने आपको व्हाट्सएप नोटिफिकेशन हाइक करने में मदद की। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
इसे भी पढ़ें:
- WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
- Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- Photo se Instagram ID kaise pata kare
- Mobile Phone Chori ka Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
- Instagram Reels Video Download Kaise Kare
- Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye
- Block Number Ko Unblock Kaise Kare
- Call Forwarding Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Jio Tune Kaise Set Kare
- Facebook Page Delete Kaise Kare
Leave a Reply