Block Number Ko Unblock Kaise Kare:- क्या आप इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है Block नंबर को Unblock कैसे करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
अगर आप किसी का फोन कॉल रिसीव नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल में उनका नंबर ब्लॉक कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने गलती से किसी नंबर को ब्लॉक कर दिया है और अभी आप उस ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक नही कर पा रहे है तो चिंता न करें।
आज इस पोस्ट में मैं आपको सबसे आसान तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ Block नंबर को कैसे अनब्लॉक करें बस मात्र कुछ ही सेकेण्डों में।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Block नंबर को Unblock कैसे करें…
Block Number Ko Unblock Kaise Kare
किसी भी ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करना बहुत ही आसान है। यह स्कैमर्स, टेलीमार्केटर्स और अन्य अनवांटेड कॉल्स को रोकने के काम आता है।
लेकिन यदि आपने गलती से किसी नंबर को ब्लॉक कर दिया है, तो आप उसे आसानी से अनब्लॉक कर सकते है। इस आर्टिकल में बताया गया है Android मोबाइल में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें।
मैथड 1: Block Number Ko Unblock Kaise Kare
अधिकांश एंड्रॉइड फोन में गूगल द्वारा बनाया गया फोन ऐप डिफ़ॉल्ट रूप से इंस्टॉल रहता है। अगर आपके फोन में एक अलग फोन डायलर ऐप है, तो आप गूगल के फोन ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने फोन के लिए डिफ़ॉल्ट फोन ऐप बना सकते हैं।
ऐप आपको अपने एंड्रॉइड फोन पर ब्लॉक नंबरों की लिस्ट को जल्दी से देखने की अनुमति देता है और रीसेंट कॉल स्क्रीन से कॉल को ब्लॉक और अनब्लॉक करता है। नीचे स्टेप बताया गया है Block नंबर को Unblock कैसे करें।
अगर आपके फोन में गूगल Phone ऐप नही है तो पहले इसे इंस्टॉल करें। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे डिफॉल्ट ऐप सेट करें।
डिफॉल्ट ऐप सेट करने के बाद इसका सेटिंग्स मेनू खोलने के लिए थ्री-डॉट आइकन पर क्लिक करें।
फिर Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको Blocked numbers ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहां आपको सभी ब्लॉक नंबर की लिस्ट दिखाई देगी। आप जिस ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करना चाहते है, उसके बगल में दिखाई देने वाले क्रॉस बटन पर क्लिक करें।
जब आप डिलीट बटन पर क्लिक करते है आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स खुल जायेगा। जिसमे आपको फिर से Unblock ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इतना करने के बाद आपके मोबाइल में ब्लॉक नंबर अनब्लॉक हो जायेगा।
मैथड 2: गूगल Contact ऐप का उपयोग करके Block नंबर को Unblock कैसे करें
अधिकांश एंड्रॉइड फोन में गूगल Contact ऐप पहले से इंस्टॉल रहता है। अगर आपके फोन में गूगल Contact ऐप नही है, तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप का उपयोग करके आप कोई भी नंबर ब्लॉक कर सकते है और आसानी से ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते है।
सबसे पहले अपने फोन Google Contact ऐप को इंस्टॉल करें। ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें और सभी परमिशन को Allow करें।
इसके बाद स्क्रीन के निचले-दाएं कोने में Fix & manage टैब पर क्लिक करें।
यहां आपको Other tools सेक्शन के अंदर Blocked numbers ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जहां आप अपने मोबाइल में ब्लॉक नंबर की लिस्ट देख पाएंगे।
आप जिस नंबर को अनब्लॉक करना चाहते है उसके बगल में दिखाई देने वाले X बटन पर क्लिक करें।
Redmi Phone Me Number Unblock Kaise Kare
अगर आप रेडमी का फोन उपयोग करते है, तो आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते है। नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे MI मोबाइल में ब्लॉक नंबर अनब्लॉक कैसे करें।
सबसे पहले अपने फोन में डायलर ऐप को ओपन करें और इसके सेटिंग्स में जाए। यहां आपको एक Blocklist का ऑप्शन दिखाई देगा।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Blocked numbers पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने ब्लॉक नंबर की लिस्ट खुल जायेगी। आप जिस नंबर को अनब्लॉक करना चाहते है उसपर क्लिक करें और Unblock ऑप्शन पर क्लिक करें।
बस हो गया…। इस तरह आप अपने रेड़मी मोबाइल में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते है।
आखरी सोच
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Block Number को कैसे अनब्लॉक करें… अगर आपने गलती से किसी नंबर को ब्लॉक कर दिया है, तो कैसे उसे बड़ी आसानी से अनब्लॉक कर सकते है।
आशा करता हूं यह पोस्ट आपको अपने मोबाइल में Block नंबर को Unblock करने में मदद की। छोटा सा निवेदन है अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Call Forwarding Kaise Kare
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Call Forwarding Kaise Hataye
- Mera Email ID Kya Hai कैसे पता करे
- Instagram Par Like Kaise Badhaye
- Airtel Ka Data Kaise Check Kare
- Girlfriend Ka Whatsapp Apne Phone Mein Kaise Chalaye
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye
- Mobile Update Kaise Kare
- Play Store Se Email ID Kaise Hataye
- Apne mobile me WhatsApp chat kaise dekhe dusre ka
- Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
Leave a Reply