Airtel Ka Data Kaise Check Kare:- क्या आप जानना चाहते है एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा एयरटेल में डाटा कैसे देखते है।
आपका मोबाइल डेटा आपके स्मार्ट फोन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है। हम मोबाइल ब्रॉडबैंड और 4G के युग में जी रहे हैं। कई यूजर अपने ऑफिस और पर्सनल ऑनलाइन गतिविधियों के लिए हाई-स्पीड मोबाइल डेटा का उपयोग करते है।
चलते-फिरते मीटिंग में शामिल होने से लेकर किराने का सामान ऑर्डर करने या अपनी पसंदीदा फिल्में देखने के लिए मोबाइल डेटा की जरूरत पड़ती हैं। यदि आप भी इन सब चीजों का उपयोग करते है और अभी आप अपना एयरटेल डेटा चेक करना चाहते है, तो कई ऐसे तरीके है।
यहां मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिनका उपयोग करके आप अपने Airtel data balance check कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है और जानते है Airtel Ka Data Kaise Check Kare…
मैथड 1: Airtel Ka Data Kaise Check Kare
आप एयरटेल का डाटा और रिचार्ज बैलेंस चेक करने के लिए USSD कोड का उपयोग कर सकते है। एयरटेल आपको USSD कोड के जरिए नेट बैलेंस चेक करने की अनुमति देता है।
नीचे स्टेप बताया गया है एयरटेल में नेट बैलेंस चेक कैसे करें।
अपने फ़ोन में डायलर ऐप खोलें। इसके बाद *121*2# टाइप करें और कॉल बटन दबाएं।
कुछ सेकंड के लिए प्रतीक्षा करें और फिर एक पॉप अप आयेगा जिसमे आपको Current Pack Info का ऑप्शन दिखाई देगा। अपना एयरटेल डाटा चेक करने के लिए 1 टाइप करके Send पर क्लिक करें।

रिप्लाई करने के बाद आपको कुछ सेकंड के लिए प्रतीक्षा करना होगा और फिर आप अपने एयरटेल सिम का डाटा बैलेंस और रिचार्ज वैलिडिटी आदि देख पाएंगे।

एयरटेल 4G डाटा चेक करने का यह तरीका थोड़ा लम्बा और उबाऊ जैसा लगता है और कभी कभी तो यह Airtel Data Check करने का तरीका काम भी नहीं करता है।
ऐसे आप दूसरे तरीका का उपयोग करके आप अपने एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है।
मैथड 2: Airtel Ka Data Kaise Check Kare
इस तरीके में भी आपको एक USSD कोड उपयोग करना होगा। इस कोड का उपयोग करके आप अपने एयरटेल सिम का बचा हुआ डाटा चेक कर सकते है। अपने एयरटेल सिम का डाटा चेक करने के लिए यह तरीका बहुत ही फास्ट है।
अपने फोन में डायलर ऐप को ओपन करें और *125*1541# टाइप करके कॉल बटन पर क्लिक करें। बस इतना करते ही आपके एयरटेल सिम में एमबी दिखाई देने लगेगा।
मैथड 3: Airtel Ka Data Balance Kaise Check Kare
आप अपने फोन में एयरटेल ऐप को इंस्टॉल करके भी अपने एयरटेल सिम का डाटा चेक कर सकते है। बस आपको अपने फोन में Airtel Thanks ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत है।
ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना एयरटेल नंबर डालकर इसमें रिजिस्टर करें। ऐप में लॉगिन करने के बाद आपको यहां एक Services ऑप्शन दिखाई देगा।
बस उसपर क्लिक करें, और फिर आप अपने एयरटेल सिम का बचा हुआ डाटा देख पाएंगे। आप अपने सिम का रिचार्ज वैलिडिटी, कितने का रिचार्ज है आदि सभी जानकारियां देख सकते है।
मैथड 4: Airtel SIM Ka Data Kaise Check Kare
आप अपने एयरटेल सिम का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए एयरटेल वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते है।
Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट airtel.in पर जाए। इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर लॉगिन करें। फिर आप अपने एयरटेल सिम का डाटा बैलेंस और प्लान डिटेल्स देख पाएंगे।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको कुछ सबसे अच्छा और बेस्ट तरीका बताया Airtel Ka Data Kaise Check Kare, आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग करके अपने Airtel sim का डाटा बैलेंस देख सकते है।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें। छोटा सा निवेदन है अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये आर्टिकल भी पढने चाहिए:
- Apne mobile me WhatsApp chat kaise dekhe dusre ka
- Telegram Account Delete Kaise Kare
- Jio Ka Data Kaise Check Kare
- Instagram Video Download Kaise Kare
- Instagram Par Like Kaise Badhaye
- Girlfriend Ka Whatsapp Apne Phone Mein Kaise Chalayen
- Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare
Leave a Reply