क्या आप अपने एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट करना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं Airtel SIM को Jio में Port कैसे करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
यदि आप एयरटेल सिम के नेटवर्क से परेशान हो चुके हैं और आप अपने सिम को बदलना चाहते हैं तो आप अपने पुराने नंबर के साथ नए सिम कंपनी में कन्वर्ट हो सकते हैं।
जी हां आपने सही सुना आप अपने पुराने नंबर को दूसरे सिम कंपनी में पोर्ट कर सकते हैं। बस आपको एक मैसेज भेजना है और आपको तुरंत सिम कंपनी का तरफ से एक मैसेज मिलेगा, जिसमें एक कोड दिया होगा। उस कोड का उपयोग करके आप अपने एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते हैं।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा एयरटेल की सिम को जिओ में पोर्ट कैसे करें? तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं।
Airtel Ko Jio Me Port Kaise Kare – एयरटेल नंबर को जिओ में पोर्ट कैसे करे
इस पोस्ट में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट कर सकते हैं। नीचे स्टेप बताया गया है Airtel को Jio में Port कैसे करें:
सबसे पहले अपने फोन में मैसेज एप्प ओपन करें। इसके बाद PORT लिखे फिर स्पेस देकर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखें और 1900 पर मैसेज को सेंड करें।
अब आपको सिम कंपनी के तरफ से एक यू पी सी (यूनिक पोर्टिंग कोड) कोड मिलेगा।
इसके बाद आप किसी नजदीकी स्टोर में जाए जो सिम सर्विस प्रदान करता है। एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट करने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
इसलिए जब आप स्टोर पर जाए तो अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाए। पोर्टिंग करने के बाद आपसे एक छोटी सी पोर्टिंग फीस की मांग की जाएगी।
बस हो गया… आपको एक नया जिओ सिम कार्ड दिया जायेगा और आपका एयरटेल सिम 7 दिनों के अंदर जिओ में पोर्ट हो जाएगा।
Airtel सिम से Jio में Port होने में कितना दिन का समय लगता है
जब आप अपने एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट करते हैं तो इसमें कुछ दिनों का समय लगता है। हालांकि जब तक आपका एयरटेल सिम जिओ में पोर्ट नहीं होता आपका पुराना एयरटेल सिम चलते रहेगा।
एक बार जब आपका एयरटेल सिम जिओ में पोर्ट हो जाता है तो आपका पुराना एयरटेल सिम बंद हो जाएगा और आपका नया जियो सिम चालू हो जाएगा। अब अपने फ़ोन में अपना नया जिओ सिम कार्ड डालें और 59059 पर कॉल करके वेरिफिकेशन पूरा करें।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया एयरटेल नंबर को जिओ में पोर्ट कैसे करे, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये आर्टिकल भी पढना चाहिए:
- Jio Ka Data Kaise Check Kare
- Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale
- Photo se Instagram ID kaise pata kare
- Jio Ka Number Kaise Nikale
- PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare
- Jio Tune Kaise Set Kare
- Jio Phone Me Ringtone Kaise Download Kare
- Mobile Phone Chori ka Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
- Facebook Profile Lock Kaise Kare
- Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye
- Call Forwarding Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
Dnyaneshwar Vitthal Sarode says
Ok TNX