Jio Ka Number Kaise Nikale:- क्या आप अपने जियो सिम का नंबर पता करना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है Jio SIM का नंबर कैसे निकालें तो आप बिलकुल सही सही जगह पर आए है।
यदि आपने हाल ही में नया जियो लिया है और आपको उसका नंबर नहीं पता है तो आप बहुत ही आसानी से अपने जियो सिम का नंबर चेक कर सकते है।
आप विभिन्न तरीकों से अपना Jio का नंबर चेक कर सकते है। हालंकि नए यूजर्स को अपना सिम नंबर याद करने में कुछ समय लग सकता है।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Jio Ka Number Kaise Nikale, यहां नीचे मैने जियो सिम का नंबर पता करने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया है।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Jio sim ka number kaise nikale…
Jio Ka Number Kaise Nikale – जिओ के सिम का नंबर कैसे निकाले
Jio सिम का नंबर पता करने के लिए कुछ आसान तरीके यहां नीचे दिए गए हैं। आप USSD Codes, Mobile Apps, SMS से, Calls करके, और customer care में फोन करके अपना जियो नंबर पता कर सकते है।
आपको जो तरीका अच्छा लगता है इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके आप अपने Jio सिम का नंबर चेक कर सकते है।
मैथड 1: Jio Sim Ka Number Kaise Nikale
अपने फोन में डायल ऐप ओपन करें और 1299 टाइप करके कॉल करे। कॉल कनेक्ट होने के बाद ऑटोमेटिकली डिस्कनेक्ट हो जायेगा और आपको जियो की तरफ से एक मैसेज मिलेगा।

जिसमे आपके जियो सिम का नंबर, एक्टिव प्लान, प्लान एक्सपायरी डेट और जियो का डाटा बैलेंस दिखाई देगा।

इस तरीके का उपयोग करके आप किसी भी समय अपने जियो सिम का नंबर चेक कर सकते है। जियो का नंबर निकालने का यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है। इस तरीके से आप अपने जियो का डाटा बैलेंस भी चेक कर सकते है।
मैथड 2: Jio Sim Ka Number Kaise Nikale
आप प्ले स्टोर से MyJio ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करके अपना जियो नंबर चेक कर सकते है। बस आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और MyJio ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना है।
इसके बाद अपने जियो नंबर से ऐप में लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद आपको ऐप के होम पेज पर आपका जियो नंबर दिखाई देगा।

मैथड 3: Jio Ka Mobile Number Kaise Nikale
आप मैसेज से भी अपने जियो सिम का नंबर पता कर सकते है। बस आपको मैसेज में MYPLAN लिखकर 199 भेज देना है।

अब आपको जियो की तरफ से एक मैसेज मिलेगा जिसमे आपको अपन जियो सिम का नंबर, एक्टिव प्लान, प्लान एक्सपायरी डेट और जियो का डाटा बैलेंस दिखाई देगा।
जियो सिम का नंबर चेक करने के लिए यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है।
मैथड 4: कस्टमर केयर में फोन करके जिओ का नंबर कैसे निकाले
अपने फोन में कॉलिंग ऐप खोलें और अपने Jio मोबाइल नंबर से Jio कस्टमर केयर नंबर 1800 889 9999/1991 पर कॉल करें।
इसके बाद अपना पसंदीदा भाषा चुने फिर कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से बात करें और अपना जियो नंबर पूछे। वह आपको आपका जियो नंबर बता देगा।
मैथड 5: USSD Code से अपना Jio नंबर कैसे चेक करें
आप यूएसएसडी नबर डायल करके अपना जियो का नंबर चेक कर सकते है। लेकिन जियो सिम का नंबर चेक करने के लिए USSD Code काम नही करते है। इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा आप 1299 पर कॉल करके अपना जियो नंबर चेक करें।
आखरी सोच
आज इस पोस्ट में मैने आपको कई सारे तरीकों के बारे बताया Jio Ka Number Kaise Nikale, आप किसी भी तरीके का उपयोग करके अपने जियो सिम का नंबर पता कर सकते है।
आशा करता हूं इस पोस्ट ने आपको जानने में मदद की Jio SIM Ka Number Kaise Nikale, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Jio Tune Kaise Set Kare
- Jio Caller Tune Kaise Hataye
- Jio Ka Data Kaise Check Kare
- Apne mobile me WhatsApp chat kaise dekhe dusre ka
- Photo se Instagram ID kaise pata Kare
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
Leave a Reply