क्या आप Flipkart में address change करना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है फ्लिपकार्ट में एड्रेस कैसे चेंज किया जाता है? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Flipkart में address change कैसे करें। जैसा कि हम सभी जानते है फ्लिपकार्ट इंडिया का सबसे बड़ा ईकॉमर्स साइट है। इसपर है कोई भी चीज खरीद सकते है चाहे वह किचन का समान हो या फैशन वाला समान…।
अगर आप फ्लिपकार्ट पर कुछ खरीद रहे है लेकिन प्रोडक्ट डिलीवरी का एड्रेस गलत दिखा रहा है, तो चिंता करने की जरूरत नही है। आप अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट में एड्रेस बदल सकते है।
तो चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड बताता हूं Flipkart में address change कैसे करें…
Flipkart Me Address Kaise Change Kare – फ्लिपकार्ट में एड्रेस कैसे चेंज किया जाता है?
फ्लिपकार्ट एक बहुत ही पॉपुलर आनलाइन शॉपिंग करने का ईकॉमर्स साइट है। इसपर आप कुछ मिनटों में अकाउंट बनाकर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। फ्लिपकार्ट पर आप Mobile, Fashion, Electronics, Sports, Grocery किसी भी कैटेगरी की प्रोडक्ट को ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर मंगा सकते है।
लेकिन समस्या तब होती है जब आपके फ्लिपकार्ट का एड्रेस सही नही है तो फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर प्रोडक्ट आपके घर नही आयेगा। पहले आपको अपना Flipkart Address Change करना होगा और फिर एड्रेस में सारी डिटेल्स को सही से भरना होगा।
Flipkart Address में आपको अपना Full Name, Phone Number, Pin Code डिटेल्स को भरने की जरूरत पड़ता है। फ्लिपकार्ट में एड्रेस चेंज करने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरुरत नही पड़ता है।
अब चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड बताता हूं Flipkart में Address कैसे Change करे:
सबसे पहले अपने फोन में Flipkart ऐप ओपन करें और Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Saved Addresses ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगले पेज में Add a new address ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपना पूरा नाम, फोन नंबर, पिन कोड आदि जगह भरना होगा। (या आप Use my location ऑप्शन पर क्लिक करें, यह ऑटोमैटिक आपका घर का लोकेशन दिखाना शुरू कर देगा।)
अपना एड्रेस सही से भरने के बाद Save Address ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपका Flipkart में address change हो जायेगा।
Flipkart से Address Delete कैसे करे
अगर आप अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट से कोई एड्रेस डिलीट करना चाहते है, तो फिर से Saved Addresses ऑप्शन में जाए।
इसके बाद यहां आपको अपना सभी एड्रेस दिखाई देगा। आप जिस एड्रेस को डिलीट करना चाहते है उसके बगल में दिखाई देने वाले 3 डॉट पर क्लिक करें और Remove ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक पॉपअप आयेगा जिसमे आपको फिर से Okay ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
बस इतना करने के बाद आपके फ्लिपकार्ट से एड्रेस डिलीट हो जायेगा।
आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया Flipkart में Address कैसे Change करे। आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे फ्लिपकार्ट में एड्रेस कैसे चेंज किया जाता है।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:
- Facebook Ka Email ID Kaise Change Kare
- Truecaller Me Recording Kaise Kare
- मोबाइल चोरी का है या नहीं कैसे पता करें
- Instagram Par Stylish Name Kaise Likhe
- PDF Edit Kaise Kare
- WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhe
- BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
- Video Ki MB Size Kaise Kam Kare
- Telegram Par Last Seen Kaise Chupaye
- Amazon Gift Card Balance Kaise Check Kare
- Paytm Se Ticket Confirm Hai Ki Nahi Kaise Check Kare
- Photo Par Lock Kaise Lagaye
- Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale
Leave a Reply