Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale:- क्या आप मीटर नंबर से बिजली बिल देखना चाहते है, और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Meter number se bijli bill kaise nikale, आज के समय में हर गांव और शहर के घरों में बिजली उपलब्ध है और दैनिक उपयोग के कारण हर महीने बिजली बिल आता है।
यदि आपको बिजली बिल मिला था और वह कही गुम हो गया है और अभी आपको याद नहीं है आपका बिजली बिल कितना था तो चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आप ऑनलाइन अपने मीटर नंबर से बिजली बिल चेक कर सकते है। बस आपको बिजली कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और अपना मीटर नंबर दर्ज करना होगा।
यदि आपको अपने बिजली कंपनी का नाम नहीं पता है, तो आप पुराने बिल से बिजली कंपनी का नाम देख सकते है और फिर उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं Meter Number से बिजली Bill कैसे निकाले।
Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale
आप जिस राज्य में रहते है उस राज्य की बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
और जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया बिजली बिल पर Bijli Bill सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम दिया होता है जिसे आप ब्राउज़र में सर्च करके उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है।
यदि आप उत्तरप्रदेश में रहते है और अपना बिजली बिल चेक करना चाहते है, तो आप ऑनलाइन Meter Number से बिजली बिल चेक कर सकते है।
नीचे स्टेप बताया गया है मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले:
सबसे पहले अपने ब्राउजर में उत्तर प्रदेश की बिजली वितरक कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे।
Account No: अकाउंट नंबर आपको अपने पुराने बिल में मिल जाएगा बस उसे इसे बॉक्स में दर्ज करें।
नोट: कुछ इलेक्ट्रिसिटी कंपनी अकाउंट नंबर की जगह Customer ID, Consumer ID, BP number, account number, K number, CA number, Service Number, IVRS Number देती है)
Image Verification: वेरीफिकेशन कोड को सही से भरे।
सभी चीजे सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने बिजली बिल राशि दिखाई देगी।
इसके अलावा यहां पर आप यह भी देख सकते हैं कि आपको अगला बिजली बिल कब देना है।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपने बिजली बिल देख सकते हैं।
यदि आप दूसरे बिजली विभाग कंपनी का उपयोग करते हैं तो आप अपने पुराने बिल में जाकर बिजली कंपनी का नाम देखे और इसके बाद गूगल में सर्च करें। फिर उसके ऑफिशियल वेबाइट पर जाकर ठीक इसी प्रोसेस को फॉलो करें।
आखरी सोच
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले। आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये आर्टिकल भी पढना चाहिए:
- Photo se Instagram ID kaise pata kare
- PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare
- English Se Hindi Kaise Kare
- Jio Phone Me Ringtone Kaise Download Kare
- Mobile Phone Chori ka Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
- Facebook Profile Lock Kaise Kare
- Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye
- Block Number Ko Unblock Kaise Kare
- Call Forwarding Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Jio Tune Kaise Set Kare
Leave a Reply