Jio Tune Kaise Set Kare:- क्या आप इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है Jio SIM में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें।
यदि आप एक Jio सिम का उपयोग कर रहे हैं तो यह एक बात आपके दिमाग में आई होगी जिओ नंबर पर Jio कॉलर ट्यून कैसे लगाएं। Jio इन दिनों सबसे पसंदीदा नेटवर्क ऑपरेटरों में से एक है। यह अपने प्लान और अच्छी नेटवर्क के कारण बहुत सारे यूजर को आकर्षित किया है। कंपनी देश भर में प्रीपेड, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड और अन्य सहित कई सर्विस प्रदान करती है।
इसे भी पढ़ें – Jio Caller Tune Kaise Hataye
Jio कई सारे ऑप्शन के साथ आता है जिसमे जिओ कॉलर ट्यून सेट करना भी शामिल है। यहां मैं आपको तीन अलग-अलग तरीकों के बारे मे बताऊंगा जिओ कॉलर ट्यून सेट कैसे करें।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Jio में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?…
Jio Sim Me Caller Tune Kaise Set Kare
आप कई सारे तरीकों का उपयोग करके आप अपने जियो नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते है। नीचे Jio में कॉलर ट्यून सेट करने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया है।
मैथड 1: MyJio App से Jio SIM में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप डाउनलोड करें। अगर आपके पास पहले से ऐप है तो इसे इग्नोर करें।
ऐप को खोलें और अपने जियो नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें। इसके बाद ऐप के होमपेज में मेनू पर क्लिक करें।
अब आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन खुल जाएगा जहां आपको Jio Tunes का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
जब आप जिओ ट्यून ऑप्शन पर पर क्लिक करते हैं आपके सामने JioSaavn का पेज खुल जाएगा। यहां आपको गाने की एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी दिखाई देगी।
अब, वह गाना सर्च करें जिसे आप अपने Jio नंबर पर जिओ ट्यून सेट करना चाहते है। गाना मिलने के बाद “Set JioTune” ऑप्शन पर क्लिक करें।
मैथड 2: Jio में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
Jio आपको अपने दोस्त की कॉलर ट्यून कॉपी करने का ऑप्शन भी देता है।
जब आप अगली बार अपने दोस्त को कॉल करें तो उसका जिओ कॉलर ट्यून कॉपी करने के लिए आपको बस स्टार (*) बटन दबाना होगा।
Jio आपको आपकी पुष्टि के लिए एक मैसेज भेजेगा। मैसेज में बस आपको Y लिखकर भेजना है और आपके Jio नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो जायेगा।
मैथड 3: Jio Saavn App से Jio SIM में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
यदि आप अपने फोन में MyJio ऐप का उपयोग करते है, तो आपको अलग से अपने फोन में Jio Saavn ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। आप MyJio ऐप का उपयोग करके अपने जियो नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करते है या जिओ कॉलर ट्यून चेंज करते है, तो आप JioSaavn पेज पर भेज दिए जायेंगे।
इसके बाद आप JioSaavn से अपने जियो नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते है। ऊपर बताए गए स्टेप में आप देख सकते है। जब मैं MyJio ऐप से Jio Caller Tune सेट कर रहा था तो वह JioSaavn पर रेडिरेक्ट हो गया था।
अतः आपको अलग से अपने फोन में JioSaavn ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नही है। आप MyJio ऐप से अपने जियो नंबर ऐप कॉलर ट्यून सेट कर सकते है या चेंज कर सकते है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको अलग अलग तरीकों के बारे में बताया Jio SIM में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें। आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Apne mobile me WhatsApp chat kaise dekhe dusre ka
- BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Photo se Instagram ID kaise pata Kare
- Telegram Account Delete Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Airtel Ka Data Kaise Check Kare
- Phone Reset Kaise Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- Conference Call Kaise Kare
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Girlfriend Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalaye
Leave a Reply