New Phone WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare:- क्या आप अपने व्हाट्सएप चैट को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं पुराने फोन से नए फोन में WhatsApp Chat Transfer कैसे करें।
यदि आप ने हाल ही में कोई नया फोन लिया है और अपने व्हाट्सएप चैट को नए फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। व्हाट्सएप चैट को दूसरे फोन में ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है।
लेकिन यदि आपको पता नहीं है एक फोन से दूसरे फोन में व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर कैसे करें, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां मैं आपको step-by-step गाइड बताने वाला हूं नए Phone में WhatsApp Transfer कैसे करें।
तो चलिए शुरू करते है…
New Phone WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare
जब आप अपने पुराने फोन से नए फोन में व्हाट्सएप ट्रांसफर करते हैं तो आपको दो स्टेप फॉलो करना होगा:
- आपको अपने पुराने फोन में पहले व्हाट्सएप चैट को बैकअप करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने नए फोन में व्हाट्सएप ऐप इंस्टॉल करके नंबर वेरिफाई करना होगा और व्हाट्सएप चैट को स्टोर करना होगा।
स्टेप 1: पुराने फोन में व्हाट्सएप चैट को बैकअप कैसे करें
सबसे पहले अपने पुराने फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें और थ्री डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर Chat ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद एकदम नीचे की तरफ Chat backup पर क्लिक करें।
अगले पेज में Google Account पर क्लिक करें और अपने उस जीमेल अकाउंट को सेलेक्ट करें जिस पर आप अपना व्हाट्सएप डाटा बैकअप करना चाहते हैं।
अपना गूगल अकाउंट व्हाट्सएप में add करने के बाद Back up ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका व्हाट्सएप डाटा बैकअप होना शुरू हो जाएगा। व्हाट्सएप डाटा बैकअप होने में कितना समय लगता है यह आपके फाइल साइज और इंटरनेट की स्पीड पर निर्भर करता है।
स्टेप 2: नए फोन में व्हाट्सएप चैट को रिस्टोर कैसे करें
चुकी आपने अपने पुराने फोन में व्हाट्सएप चैट को बैकअप कर लिया है। अब चलिए मैं आपको बताता हूं पुराने फोन से नए फोन में व्हाट्सएप चैट को ट्रांसफर कैसे करें।
सबसे पहले अपने नए फोन में व्हाट्सएप ऐप को इंस्टॉल करें और अपना नंबर डाल वेरिफाई करें। नंबर वेरिफाई होने के बाद आपको Restore और Skip ऑप्शन दिखाई देगा, Restore पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके पुराने फोन के सारे व्हाट्सएप चैट नए फोन में ट्रांसफर हो जाएंगे। मीडिया फाइल बैकअप होने में थोड़ा समय लगेगा लगेगा। क्योंकि यह आपके फाइल साइज़ और आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड पर निर्भर करेगा।
इस तरह बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप पुराने फोन से नए फोन में WhatsApp चैट ट्रांसफर कर सकता है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया पुराने फोन से नए फोन में WhatsApp डाटा ट्रांसफर कैसे करें, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आपको ये आर्टिकल भी पढना चाहिए:
- Girlfriend Ka Whatsapp Apne Phone Mein Kaise Chalaye
- WhatsApp Par Delete Message Wapas Kaise Laye
- Photo se Instagram ID kaise pata kare
- PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare
- Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale
- Jio Phone Me Ringtone Kaise Download Kare
- Mobile Phone Chori ka Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
- Facebook Profile Lock Kaise Kare
- Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye
- Block Number Ko Unblock Kaise Kare
- Call Forwarding Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Jio Tune Kaise Set Kare
Leave a Reply